पत्रकारिता जगत में शोक की लहर!
सड़क हादसे में राष्ट्रीय सहारा के संवाददाता सुरेंद्र श्रीवास्तव का निधन, शिकारपुर चौराहे पर पत्रकारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
स्थानीय संवाददाता….. कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज….. जिले के पत्रकारिता जगत को गहरा आघात लगा है। राष्ट्रीय सहारा के घुघली प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव का रविवार को घुघली में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में निधन हो गया।
इस दुखद सूचना से पूरे क्षेत्र के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना के बाद शिकारपुर चौराहा पर पत्रकारों ने एकत्र होकर शोक सभा आयोजित की और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
स्वतंत्र चेतना अखबार के पत्रकार कैलाश सिंह ने नम आंखों से कहा कि—
जो गया वो फिर लौट के आना भूल गया,
शायद वो परिन्दा आशियाना भूल गया,
किसी से मोहब्बत ना होती तो अच्छा होता,
एक अच्छा-खासा इंसान मुस्कराना भूल गया।”
इस मौके पर हिंदुस्तान के पत्रकार संजय पटेल, स्वतंत्र चेतना के विपिन सिंह, दैनिक जागरण के संवाददाता राजेश तिवारी, अपने हक तक प्रभारी श्याम सुंदर गौण, पुलिस मुखबिर प्रतिनिधि सोनू मोदनवाल, तथा पुलिस मुखबिर प्रभारी मार्कण्डेय दूबे सहित सभी पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूरा पत्रकार परिवार इस अपूरणीय क्षति से व्यथित है।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह

