नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटने वाले दरिंदे गिरफ्तार — घुघली पुलिस की बड़ी कार्रवाई!
स्थानीय संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, 05 नवम्बर 2025।
थाना घुघली क्षेत्र के ग्राम घघरुआ खण्डेसर में नाबालिग बालक को पेड़ से बाँधकर बेरहमी से पीटने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे कठोर अभियान के तहत घुघली पुलिस को यह महत्वपूर्ण सफलता मिली।
सूत्रों के अनुसार, मोबाइल चोरी के शक में गाँव के ही कुछ युवकों ने नाबालिग लड़के को पेड़ से उल्टा लटकाकर अमानवीय यातनाएँ दीं। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना घुघली में दिनांक 04.11.2025 को मु0अ0सं0 394/2025 धारा 115(2), 127(4), 190, 191(2), 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
पुलिस ने आज सुबह ग्राम घघरुआ खण्डेसर से निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया—
नईम पुत्र हातिम (उम्र लगभग 30 वर्ष)साहिल पुत्र सफीउल्लाह (उम्र लगभग 20 वर्ष)
एवं दो बाल अपचारी, निवासी: घघरुआ खण्डेसर, थाना घुघली, जनपद महराजगंज।
गिरफ्तारी स्थल: ग्राम घघरुआ खण्डेसर, थाना घुघली, जनपद महराजगंज।
थाना प्रभारी घुघली ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई प्रचलित है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई का निर्देश दिया है।

