*अमूल्यरत्न न्यूज़:-मजदूरी न देने पर जेई से विवाद_*
*हनुमानगंज:-* जेई संघ के कार्यालय में काम करने के बाद मजदूरी को लेकर जेई और राजगीर से विवाद हो गया लोगों के बीच बचाव के बाद भी मामला थाने तक पहुँच गया
मलावां पावर हाउस पर तैनात जेई जो अपने संघ का नेता भी है जेई ने संघ कार्यालय पर एक राजगीर से कुछ दिन पूर्व थोड़ा मोड़ा काम कराने के नाम पर मजदूरी तय करके ले गया और तय काम से अधिक काम कराया राजगीर का आरोप है कि काम अधिक होने पर उसने काम बंद कर दिया था,मजदूरी मिल जायेगी के जेई के आश्वाशन पर राजगीर काम करता रहा काम समाप्त होने के बाद जेई ने राजगीर को कोई भुगतान नही किया,जिसके लिए राजगीर ने कई बार मजदूरी भुगतान की बात कही किन्तु जेई ने कोई भुगतान नही किया रविवार दोपहर जब राजगीर चमनगंज स्थित एक दुकान पर खड़ा था और उसी दुकान पर जेई भी पहुँच गया और दोनों में कहा सुनी होने लगी इस पर नाराज जेई ने गाली देना शुरू कर दिया मामले में मारपीट की नौबत आ गयी किसी तरह वहाँ पर उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया उसके बाद भी मामला थाने तक पहुँच गया, पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष से अभियोग नहीं दर्ज किया है।