ग्राइंडर मशीन का प्लग लगाते समय लगा करंट, कारपेंटर की दर्दनाक मौत — परिवार में मचा कोहराम
महराजगंज,पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डिगूरी में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया,
जब फर्नीचर की दुकान पर काम कर रहे 28 वर्षीय कारपेंटर संतोष प्रजापति की करंट लगने से मौत हो गई।
संतोष अपनी दुकान पर ग्राइंडर मशीन का प्लग बोर्ड में लगा रहे थे, तभी अचानक बिजली की चपेट में आ गए और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संतोष दुकान पर ग्राइंडर मशीन से लकड़ी का काम कर रहे थे।
मशीन में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के बाद वह उसे ठीक करने लगे।
ठीक करने के बाद जैसे ही उन्होंने प्लग बोर्ड में लगाया, मशीन से करंट दौड़ गया और संतोष बिजली की चपेट में आ गया।
घटना होते ही मौके पर मौजूद अन्य कारीगरों ने उन्हें तुरंत पनियरा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) रेफर कर दिया।
वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद संतोष को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही परिवार के लोग जिंदा होने की आस लिए अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक खबर से परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पांच भाइयों में सबसे छोटा था संतोष
मृतक संतोष प्रजापति पांच भाइयों में सबसे छोटा था।
सभी भाई एक साथ रहते हैं और शादीशुदा हैं।
संतोष की शादी ढाई साल पहले गीता देवी से हुई थी, और उसकी दो वर्ष की बेटी परी है।
परिवार का पालन-पोषण वही करता था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही पनियरा थाना अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है।