
ब्रेकिंग न्यूज़ – बस्ती।
नकली नोटों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 15 लाख के जाली नोट समेत चार गिरफ्तार — एएसपी श्यामकांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।
बस्ती के थाना छावनी पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने नकली नोटों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। टीम ने चार अन्तरजनपदीय आरोपियों को दबोच लिया,
जबकि गिरोह का एक सदस्य फरार हो गया। बरामदगी में 15 लाख रुपये के जाली नोट, 10 मोबाइल फोन और एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी वैगनार कार शामिल है। इस पूरे खुलासे की जानकारी एएसपी श्यामकांत ने प्रेस वार्ता कर दी।”
गिरफ्तार आरोपी में अनुप कुमार सिंह उर्फ बब्बू (52 वर्ष), जनपद गोण्डा, ओमकार उर्फ बब्बू (30 वर्ष), जनपद बस्ती, राजकुमार गुप्ता (45 वर्ष) जनपद संतकबीर नगर, शिव कुमार कन्नौजिया (40 वर्ष) जनपद संतकबीर नगर।