
*प्रेस नोट*
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक संघ – भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष नयन बरनवाल जी व राष्ट्रीय महासचिव श्री भारत भुषण जी श्रीवास्तव के दिशा निर्देशों के अंतर्गत मध्यप्रदेश के कप्तान पंडित ओम प्रकाश ओझा एवं प्रदेश सचिव पंडित प्रदीप जोशी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेंद्र सोनगरा जी के दिशा निर्देशन में रतलाम जिला अध्यक्ष निलेश राठोड़ के नेतृत्व व इंडियन पुलिस महा संघ के उप कप्तान श्री जगदीश चन्द्र जी हरारीया के सानिध्य में रतलाम मंदसौर रेंज के नवागत डी आई जी श्री निमीष जी अग्रवाल साहब का स्वागत सत्कार पुष्पमाला पहनाकर एवं तिरंगा दुपट्टा भेट कर किया गया साथ ही साथ विगत दिवस उज्जैन जिला के उन्हैल थाना प्रभारी व उनके दो सहयोगीयो की पुलीया पर से गुजरते समय भयावह बारिष के पानी में पुलीया पर रेलिंग ना होने के कारण पुलीया के किनारे ना दिखने से आकस्मिक दुर्घटना के शिकार होकर काल के ग्रास में समा जाने से मृत्यु को प्राप्त हुए जिसका ज्ञापन प्रदेश सरकार के गृहमंत्री जी के नाम आदरणीय डीआईजी महोदय के माध्यम से प्रेषित किया गया की नदीयो की प्रत्येक पुलियाओं पर रेलिंग लगवाई जाकर भविष्य में एसी पुनरावृति न हो यह मांग संगठन द्वारा की गई जहां संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्य बंधु उपस्थित रहे।