
एक सच्ची कहानी…….…
मुंबई की रहने वाली एक 35 साल की महिला ने 18 साल के एक जवान लड़के के संग पहले सम्बंध बनाया फिर शादी कर ली , बताया जाता है कि लड़के का नाम मोहित है जो इस महिला के घर में किराये पर रहकर पढ़ाई करता था , महिला के पति एक बिजनेश मैन हैं जो कि अपना ज्यादा वक़्त वो अपने बिजनेस को ही देते थे, और रोज देर रात घर आकर तुरंत सो जाते थे , जिसकी वजह से ना ही उसको एक भी बच्चे थे और ना ही उस औरत की शारीरिक जरूरत पूरी हो पाती थी ,
उस महिला का मानना था कि उसका पति सिर्फ नाम का मर्द था, बाकी अंदर से खोखला था, और यह बात उसको रोज अंदर ही अंदर परेशान करती थी, इसी बात से परेशान हो कर उस महिला ने अपने ही घर में किराये पर रहने वाले जवान मोहित के साथ रोज चोरी – चुपके सम्बंध बनाना शुरू कर दिया ।
और कुछ ही दिन में वो प्रेग्नेंट भी हो गयी । जब इस बात का पता उसके पति को चला तो आपस में खूब लड़ाई हुई , तो उस महिला ने साफ साफ बोल दिया कि तू सिर्फ नाम का पति है और अब मैं तेरे साथ नहीं रहूंगी , और ये जो मेरे पेट में बच्चा पल रहा है ये मोहित का और मेरा है हम दोनों एक दूसरे प्यार करते हैँ और शादी भी करेंगे । ये कह कर वह औरत और मोहित दोनों कोर्ट में शादी कर लेते हैँ और अलग दूसरी जगह पति पत्नी की तरह रहते हैं, मोहित अब उस महिला की सारी जरूरत भी पूरी करता है और प्यार भी करता है ।।