
घुघली थाना में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धुमधाम से संपन्न
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महाराजगंज , थाना घुघली परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों और पंडालों में भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाई गई तथा भजन-कीर्तन की गूंज पूरे क्षेत्र में सुनाई दी।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। थाना अध्यक्ष कुमार गौरव सिंह ने इस मौके पर कहा कि “जन्माष्टमी हमें धर्म, सत्य और न्याय की राह पर चलने की प्रेरणा देती है। श्रीकृष्ण के आदर्श आज भी समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे भक्तगण बिना किसी परेशानी के दर्शन और पूजन कर सके।
पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहा और देर रात तक श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में झूमते-नाचते दिखाई दिए। प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से कार्यक्रम शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ।