
महराजगंज में फर्जी इंटरप्राइजेज के जरिए
ग्राम सभा के धन की बंदरबांट
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,जनपद महाराजगंज में ग्राम सभाओं के विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ फर्जी इंटरप्राइजेज के नाम पर ग्राम पंचायतों का धन आहरित किया जा रहा है।
इन कथित फर्जी फर्मों के माध्यम से बिना किसी कार्य के भुगतान कराए जा रहे हैं,
जिससे ग्राम विकास योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
प्राथमिक जांच में कई ऐसे बिल-वाउचर सामने आए हैं जो संदिग्ध हैं और जिनका कोई वास्तविक क्रियान्वयन स्थल नहीं है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इस घोटाले में पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और ठेकेदारों की मिलीभगत हो सकती है।
यदि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, तो करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता उजागर हो सकती है।
जनपद प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ग्राम निधि का दुरुपयोग रोका जा सके।