
🙏ये हैं हमारे जनरक्षक के रूप में कुछ भक्षक
🙏😡कृपया आज तक सिर्फ FIR से कुछ नहीं हुआ है वर्दी है उसपे सितारे है तो ये आसमान में है वह दरोगा जी mahoday पीली साड़ी में जो दो तोले से ऊपर माता जी ने सोने की चेन पहनी है वो इन मैडम सिपाही (Constable Satyabhamma Mishra) के द्वारा माता जी के गले से पल्लू हटाकर बकायदा पूंछा गया कि क्या ये सोने की चेन है माता जी का जवाब था कि हां उसके बाद तुरंत मंदिर परिसर की भीड़ में चोरी होने का झांसा देकर उनके गले से निकली गई और उन्हीं की साड़ी में बांधने का नाटक करके गायब कर दी गई और इल्जाम उल्टा उन्हीं के ऊपर डाल दिया की आपकी लापरवाही होगी cctv चेक करवाने के लिए आग्रह किया गया तो मैडम उखड़ने लगी बोली मंच की तरफ जाइए और वहां गए तो इनकी नौकरी बचाने के लिए ये दरोगा जी महोदय (sub inspector Upendra Kumar yadav) गाली देने लगे धक्का देकर वर्दी का धौंस जमाने लगे
महिलाओं के साथ मारपीट पर उतारू हो गए और जब मैने ये पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड करने के लिए फोन निकला तो मेरे ऊपर भी बदसलूकी से हावी हो गए
खूब गंदी गंदी गलियां देने लगे जब मैने बोला कि गाली मत दीजिए
तो मुझसे भी हाथापाई पर उतर आएं और मेरे सीने पर कोहनी से जोर से धक्का दिया
इस दौरान इनकी करतूतें कहीं पूरी तरह से सबूत के तौर पर रिकॉर्ड न हों जाए
इसके लिए पूरी पुलिस टीम इनके साथ मेरा फोन छीन कर तोड़ने की कोशिश करने लगे जैसे तैसे मैने अपना फोन इनसे छीना और कुछ वीडियो बाद में रिकॉर्ड किया जिसमें ये मेरी वीडियो बनाते हुए दिख रहे है
लेकिन खाकी कहीं उतर न जाए इसके डर से इन्होंने उस समय अपना मुंह बंद कर लिया
ऐसे में इनका क्या होना चाहिए
ये उच्च अधिकारियों को और प्रशासन को बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ जी को इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करवानी चाहिए
घटना यदि आज होती है तो उसके लिए अगली घटना का इंतजार क्यों????????
CCTV क्यों नहीं चेक किया गया 112 की पुलिस भी आई लेकिन वो भी अंदर किसी से कुछ नहीं बोली बोले कि मैडम मेरा यहीं तक काम है कि मैने अंदर कॉल कर दिया मामला बता दिया लेकिन अन्दर बताने से क्या ही होने वाला था जब पुलिस ने खुद चोरी करवाई और फिर इतनी बदसलूकी की क्या CCTV की जांच नहीं होनी चाहिए??
और इतनी जादा भीड़ में कैमरा भी सिर्फ गिनती के जिससे कि इन मैडम जैसी पुलिस अपना काम सफाई से कर सके वहां कोई कैमरा नहीं लेकिन जो भी है उसकी जाँच हो