
“सरकार को निकम्मी कह गए गडकरी,
सिस्टम की सुस्ती पर भाजपा नेता का बेबाक प्रहार”
स्थानीय संवाददाता…….
नागपुर,
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा, “सरकार बहुत निकम्मी होती है। सरकारी सिस्टम में इतनी देरी और अड़चनें हैं कि आदमी थक जाता है।” उन्होंने यह टिप्पणी उस अनुभव के आधार पर की जब उन्हें एक स्टेडियम निर्माण के लिए फाइलें चार साल तक मंत्रालयों के चक्कर लगाते हुए पास करानी पड़ीं।
गडकरी ने कहा कि जो भी काम करना चाहता है, उसे सिस्टम खुद ही रोकता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि, “आजकल की राजनीति फोकट के बाजार जैसी हो गई है। हर कोई मुफ्त की उम्मीद करता है, लेकिन मैं मुफ्त में कुछ नहीं देता।”
गडकरी के इस बयान से जहां विपक्ष को सरकार की आलोचना का नया हथियार मिला है, वहीं राजनीतिक विश्लेषक इसे भाजपा के भीतर बढ़ती नाखुशी का संकेत मान रहे हैं।
हालांकि, भाजपा की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन गडकरी की साफगोई एक बार फिर चर्चा में है। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाई है।