
पुलिस अधीक्षक महाराजगंज सोमेन्द्र मीना ने किया थाना निचलौल का वार्षिक निरीक्षण
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महाराजगंज, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने सोमवार को थाना निचलौल का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण किया और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। कार्यालय, मालखाना और प्रभारी कक्ष का उद्घाटन किया तथा शस्त्रों का मिलान और उनकी स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय, मेस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क और रजिस्टर का निरीक्षण किया और रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सैनिक सम्मेलन आयोजित कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। सम्मेलन के दौरान जरूरतमंद पुलिसकर्मियों को कम्बल भी वितरित किए गए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने और पीड़ितों की समस्याओं को त्वरित हल करने के निर्देश दिए।
थाना परिसर के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की कार्यशैली की सराहना की और कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। उनका यह दौरा न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि पुलिसकर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शन भी साबित हुआ।