
*अमरोहा……….*
*बी एस ए अमरोहा समेत विद्यालय के दो सहायक अध्यापकों पर दर्ज हुई एफ आई आर (शिक्षक ने विद्यालय में की आत्महत्या)*
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता –
18 पेज का सुसाइड नोट विद्यालय के रजिस्टर से प्राप्त हुआ, जिसमें पूरा वाकया दर्ज है।
बेसिक शिक्षा विभाग में अनर्गल एवं छोटी – छोटी गलतियों पर भी *दंडात्मक स्पष्टीकरण/नोटिस के नाम पर व्याप्त भ्रष्टाचार* एवं शिक्षकों के *मानसिक उत्पीड़न* के चलते आज अमरोहा जिले में एक शिक्षक ने *विद्यालय में ही सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या* की।
बताया जा रहा है कि विद्यालय में बारिश के दौरान हुई गन्दगी के कारण बारिश के बाद विद्यालय खुलने पर शिक्षक ने बच्चों के साथ मिलकर साफ-सफाई की, जिसका विद्यालय में ही किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, बिना किसी प्रारंभिक जांच के बालश्रम कानून को आधार बनाकर शिक्षक को बी एस ए अमरोहा ने तत्काल स्पष्टीकरण हेतु तलब कर लिया।
जबकि शिक्षक ने पूरे सेवाकाल में अथक परिश्रम किया था, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ने उक्त कार्यवाही के अपमान को न सह पाने के कारण आत्महत्या का कदम उठा लिया।
सुसाइड नोट में स्पष्ट किया कि विद्यालय के ही दो सहायक अध्याप कों की दबंगई एवं तानों/अपमान से क्षुब्ध होकर एवं सफाई कराए जाने वाले वीडियो में जबरन फंसाए जाने के कारण बी एस ए अम रोहा द्वारा प्रचलित कार्यवाही/नोटिस से आहत होकर सम्मानित शि क्षक ने अपमान न सह पाने के कारण आत्महत्या कर ली। मृतक शिक्षक के पुत्र ने दोनों सहायक अध्यापकों एवं बी एस ए अमरोहा को नामजद करते हुए एफ आई आर दर्ज कराई।