
बागेश्वर धाम का मीडिया प्रभारी श्री सुनील पांडे को बनाया जाए
छतरपुर जिले के युवा और निष्पक्ष लग्नशील कर्तव्य निष्ठा कलम के धनी, वाणी में विनम्रता और सहजता के साथ सामाजिक समस्याओं , समाधान तक लेकर काम करने वाले श्री सुनील पांडे जी को बागेश्वर धाम का मीडिया प्रभारी बनाए जाने की मांग ।
संतोष गंगेले कर्मयोगी
खजुराहो छतरपुर
सनातन धर्म की रक्षा और हिंदू राष्ट्र बनाने के लिये बागेश्वर बालाजी विश्व तीर्थ स्थल बनने जा रहा है उसमें स्थानीय और सक्रिय मीडिया प्रभारी की अति आवश्यकता है। समय के अनुसार परिवर्तन होता रहता है और परिवर्तन के लिए समय बलवान होता है ।
भारत मध्य हृदय स्थल विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो के स्थान पर विश्व धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम गढ़ा गंज बमीठा जिला छतरपुर जो भारत के सनातन संस्कृति हिंदू राष्ट्र और प्रत्येक हिंदू के हृदय में आत्मा में विराजमान है । ऐसे अद्भुत आश्चर्यजनक तांत्रिक आध्यात्मिक धार्मिक क्षेत्र स्थान पर संपूर्ण भारत के साथ-साथ वर्तमान में देश और विदेश से सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म को मानने वाले लोग श्री बागेश्वर बालाजी पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से प्रभावित होकर बुंदेलखंड की हृदय स्थलीय गढ़ा गंज बमीठा जिला छतरपुर लाखों लोग आना-जाना होता है यहां की संपूर्ण गतिविधियों और जानकारियां जिस गतिविधियों से के अनुसार छतरपुर जिले के मीडिया बन्धुओं ने शासन प्रशासन तक पहुंचा कर।
अपना कर्तव्य निभाया है।
उसमें सफलता दिखाई दे रही है क्योंकि बागेश्वर बालाजी पीठाधीश्वर प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सभी पत्रकार बंधु को हृदय से अपनी आत्मा में स्थान देते हैं ।
सभी मीडिया बांधवों को नारद मुनि की तरह सम्मान देते हैं ।
बागेश्वर धाम से जुड़े कुछ कथित तथा कथित पत्रकार अपनी राजनीति चमकाने अपना स्थान बनाने और दूसरों को नीचा दिखाने के लिए बागेश्वर बालाजी धाम पर भी पूरी राजनीति करते हैं जिससे बहुत से लोगों में आक्रोश है ।
पत्रकारों को अपमान भी सुनाई पड़ता है । जिसका समाधान पीठाधीश्वर को तुरंत कर देना चाहिए ।
अनेकों बार पत्रकार वार्ता में खजुराहो के अनेक पत्रकारों ने पत्रकार वार्ता की बात आक्रोश व्यक्त किया और अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई लेकिन यह बात कोई भी लिखने और महाराज तक पहुंचाने की साहस नहीं रखता है।
मैं संतोष गंगेले कर्मयोगी एक वरिष्ठ पत्रकार और बागेश्वर बालाजी से वर्ष 2018 से जुड़ा होने के कारण मैं यह दावे से कह सकता हूं कि वर्तमान में यदि निष्पक्ष रूप से ईमानदारी से कर्तव्य निष्ठा के साथ तथा सभी को साथ लेकर चलने वाले यदि बागेश्वर बालाजी पीठाधीश्वर तीर्थ स्थान पर मीडिया की भूमिका में अदा कर सकते हैं अपना पूरा समय दे सकते हैं वह पंडित श्री सुनील पांडे जी खैरी बमीठा के हैं ।
24 घंटे बागेश्वर बालाजी धाम में सेवाएं भी दे सकते हैं और हर कार्यक्रम की पल-पल की खबर भी सभी मीडिया बांधों को ग्रुप के माध्यम से व्यक्तिगत माध्यम से पहुंच सकती है ।
अनेकों वर्ष तक वह जनप्रतिनिधि सरपंच रहकर सामाजिक कार्यों में रहकर उन्होंने हजारों हजारों लोगों की जनसंख्या का समस्या समाधान किया है । अभी भी लगातार छतरपुर जिले के प्रत्येक सामाजिक कार्यों में वक्त बिताते हैं ।
घर से संपन्न हैं, और अच्छे वक्ता के रूप में है।
उनकी भाषा शैली साहित्य संस्कृति संस्कारों से पर पूर्ण रहती है उनके कार्य करने की क्षमता भी अद्भुत है श्री हनुमान जी बालाजी की कृपा ऐसे व्यक्ति पर होती है ।
श्री सुनील पांडे जी के जीवन में हमेशा बच्चों को प्यार बुजुर्गों का सम्मान उनके दिनचर्या में है ।
भारत सरकार डॉ वीरेंद्र कुमार जी ने अपनी जिम्मेदारियां प्रतिनिधि के रूप में दी हैं ।
श्री सुनील पांडे जी को वर्तमान में उन्हें भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार जी ने अपनी विशेष जिम्मेदारी दी है जिससे यह साबित होता है कि यदि भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री जनहित 30 वर्षों की राजनीति का पूरा अनुभव है और उन्होंने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है जो जन्म प्रिया है लोकप्रिय है ऐसे जन्मतिथि को भी बागेश्वर बालाजी पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से मैं संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड जिला छतरपुर व्यक्तिगत रूप से हाथ जोड़कर निवेदन प्रार्थना करता हूं कि यदि आप छतरपुर जिले की पत्रकारिता में एकता अखंडता सामाजिक समरसता और सामान्य व्यवहार मीडिया बांधों में काम करना चाहते हैं और तीर्थ स्थान की पावन पवित्र महिमा का यदि जन-जन तक संदेश देने के लिए श्री सुनील पांडे के बागेश्वर धाम मीडिया प्रभारी बनाए जाने से सभी पत्रकार सामंजस्य बनाकर तीर्थ स्थान धार्मिक स्थान और शासन प्रशासन भारत सरकार से मिलकर भक्तों की जनमानस की संत महात्माओं ऋषि मुनियों जनप्रतिनिधियों मंत्रियों अधिकारियों की किस प्रकार से आओ भगत की जाती है सम्मान दिया जाता है, समानता में मीडिया की भूमिका निभा सकते हैं । श्री सुनील पांडे जी भले ही किसी पत्रकार संगठन के पदाधिकारी हों ,लेकिन वह संपूर्ण संगठनों से मिलते-जुलते हैं और सभी इसके यहां आते जाते हैं सभी पत्रकारों मैं उनकी व्यक्तिगत उत्तम प्रतिष्ठा है ।
मुझे 44 वर्षों की पत्रकारिता का अनुभव है की वर्तमान में श्री सुनील पांडे जी एक ऐसे युवा उभरते हुए समाज से भी कल्याणकारी और सामाजिक सभ्यता के साथ सनातन धर्म की रक्षा के लिए उनकी लेखनी और उनके विचार मां सरस्वती श्री गणेश जी की कृपा से निष्पक्ष और समाज की होती है ।
इन धर्म का भी संक्षिप्त ज्ञान है इसलिए यह आध्यात्मिकता से जुड़े हैं ।
सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समस्त मीडिया बंधुओ से निवेदन है कि आप लोग जीवन में पत्रकारिता को व्यवसाय ना बनाएं क्योंकि मैंने जो जीवन में अपने पत्रकारिता के भीष्म पिता श्री सुरेंद्र अग्रवाल जी संपादक राष्ट्रीय भ्रमण, छतरपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश शुक्ला जी डॉक्टर अजय दोसाज जी श्री सनद जैन श्री रवींद्र व्यास जी श्री रविंद्र जरिया जी श्री रामेश्वर नगरिया जी श्री इस्लाम खान डॉक्टर रजत खान प्रोफेसर सुमित जैन श्री रामानंद जोर जी श्री महेंद्र मानव जी श्री श्याम किशोर अग्रवाल जी श्री हरि प्रकाश अग्रवाल जी जैसे छतरपुर जिले के महापुरुषों के साथ पत्रकारिता का प्रशिक्षण लिया है और 44 वर्षों की पत्रकारिता में कभी भी किसी भी संस्था व्यवसाय कर्मचारी अधिकारी राजनेता से₹1 धन संग्रह नहीं किया है ना किसी तरह का विज्ञापन लिया है।
अपने शिक्षा ग्रहण करने के बाद से वर्ष 1980 से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने के बाद सामाजिक समरसता राष्ट्रीय देश प्रेम के लिए जीवन समर्पित करके कार्य कर रहा हूं जितना सहयोग साथी दे सकते थे दे रहे हैं दिया है।
मैं भारत के महापुरुषों को भारत के देश की आजादी में राष्ट्रीय सेवा देश सेवा के लिए पत्रकारों को कर करने वालों की जीवनी को पड़ा है अध्ययन किया है ।
पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी आप अपनी नवंबर में होने वाली तीर्थ स्थान से ओरछा धाम तक पदयात्रा के पूर्व एक विशाल पत्रकार वार्ता जिसमें छतरपुर जिले के प्रत्येक कस्बे के प्रत्येक नगर पालिका क्षेत्र के पत्रकारों को अपनी प्रोफाइल के माध्यम से बुलाकर के श्री सुनील पांडे जी श्री रिक्की सिंह को बागेश्वर धाम मीडिया प्रभारी की कमान सौंपने से सभी पत्रकारों में सामंजस्य स्थापित रहेगा और निष्पक्ष रूप मीडिया के बांधों को सभी जानकारियां समय पर मिलती रहेगी ।