सांसद रवि किशन ने देश व प्रदेशवासियों व गोरखपुर वासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – शिवम् राज गोरखपुरी
गोरखपुर के सांसद व भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन शुक्ला ने
रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर देशवासियों व प्रदेशवासियों व गोरखपुर वासियों को बधाई देते हुए कहा है कि स्वयं की बहनो , बेटीयो की सुरक्षा के साथ ही महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान प्रदान करने का संकल्प लेकर इस पर्व को और सार्थक बनाया जा सकता है। अपने दिमाग में सहयोग की भावना को लेकर समाज में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा सकता है व माताओं ,बहन, बेटियों की बलि चढ़ने से रोका जा सकता है, मनुष्य का जन्म बहुत ही भाग्य से मिलता है मगर अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाना बहुत ही सौभाग्य का काम होता है, मरने के बाद अपना कर्म ही जाता है बाकी सब यही रह जाता है
सांसद ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान व उनके प्रति पवित्र दृष्टिकोण रक्षाबंधन पर्व का मूल भाव है।
उन्होंने कहा कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक व सामाजिक परम्पराओं के अनुरूप महिला अधिकारों की रक्षा व उनके प्रति सम्मान की भावना से ही महिला अत्याचार प्रकरणों में कमी लायी जा सकती है।
सांसद ने कहा कि बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।’

