
🚩 *!! उत्तर प्रदेश बरनवाल कल्याण न्यास !!* 🚩
*आज दिनांक 15 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को उत्तर प्रदेश बरनवाल कल्याण न्यास के न्यासी परिषद का गठन संपन्न हुआ !*
जैसा कि सभी को पूर्व से विदित है कि उत्तर प्रदेश बरनवाल कल्याण न्यास की स्थापना प्रदेश अध्यक्ष श्री श्रीकांत जी बरनवाल के द्वारा बरेली की बैठक में सर्व सम्मति से 2022 में की गई थी *परन्तु न्यासी परिषद का गठन होना एक महत्वपूर्ण विषय था जिनके द्वारा बैंक खाते का संचालन और पात्र व्यक्तियों की सहायता होना था !*
*आज वह शुभ दिन आया है की सभी सम्मानित न्यासियों की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश बरनवाल कल्याण न्यास के न्यासी परिषद के गठन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया !*
*इस गठन के चुनाव में श्री जयप्रकाश जी बरनवाल बेल्थरा रोड, जिला-बलिया को उत्तर प्रदेश बरनवाल कल्याण न्यास के न्यासी परिषद के जहां मुख्य संरक्षक नियुक्त चुने गए वहीं श्री सुरेश गुप्ता जी बरेली और श्री प्रमोद जी बरनवाल भदोही को उत्तर प्रदेश बरनवाल कल्याण न्यास के न्यासी परिषद के उपाध्यक्ष पद की चुने गए*
*श्री रविंद्र बरनवाल आजमगढ़ को उत्तर प्रदेश बरनवाल कल्याण न्यास के न्यासी परिषद में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली*
*डॉ. अजय बरनवाल भदोही को सँयुक्त मंत्री तथा श्री मोहन जी बरनवाल वाराणसी को उत्तर प्रदेश बरनवाल कल्याण न्यास के न्यासी परिषद के कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव किया गया। श्री सुरेन्द्र प्रसाद बरनवालन को अंकेक्षक पद पर चयनित किया गया।*
इनसे समाज को बरनवाल समाज के हित में अनेक अपेक्षाएं हैं कि कल्याण न्यास के खाते का संचालन सफलता पूर्वक करते हुए पात्र व्यक्तियों की सहायता में अपनी अपनी भूमिका प्रदान करें।
*श्री मोहन जी बरनवाल वाराणसी ने सुझाव दिया कि जिस प्रकार हम सभी अपने-अपने घरों में छोटा या बड़ा फंक्शन, जैसे बच्चों का जन्मदिन, शादी का सालगिरह या अन्य कोई भी छोटा बड़ा उत्सव मनाते हैं, तो उस उत्सव के समय अगर हम लोग एक छोटी या बड़ी धनराशि उत्तर प्रदेश बरनवाल कल्याण न्यास को समर्पित करें, तो इस हवन कुंड में एक आहुति प्रदान होगी और उससे हमारे समाज के स्वजातीय बंधुओ को लाभ मिलेगा।*
*मोहन जी बरनवाल के इस सुझाव का सभा में उपस्थित सभी सज्जनों ने तालियों की करतल ध्वनि से स्वागत किया और उन्हें इस सलाह को देने के लिए साधुवाद दिया।*
*इस दौरान श्री सन्दीप बरनवाल जी, घोसियां ने बताया कि आज हमारे बेटे का जन्मदिन भी है और मैं आज इस हवन कुंड में 2100/- दान देकर इसकी शुरुआत कर सभी का दिल जीत लिया।*
*प्रदेश अध्यक्ष श्री श्रीकांत जी श्री सन्दीप बरनवाल जी का स्वागत मंच पर माला पहना कर किया और अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी के सहयोग से ही इस पुनीत कार्य को सफलता प्राप्त होगी।*
*साथ ही नव निर्वाचित मुख्य संरक्षक श्री जयप्रकाश बरनवाल ने भी सन्दीप बरनवाल जी घोसिया को माला पहना कर स्वागत किया, कहा कि मुख्य संरक्षक पद पर मेरा चुनाव होते नव नियुक्त कोषाध्यक्ष श्री मोहन जी बरनवाल वाराणसी के सुझावों का त्वरित अनुपालन भी हो गया। इसके लिए मैं स्वतः में भाग्यशाली साबित हुआ। और श्री संदीप जी का यह 2100/ रुपए का आर्थिक सहयोग हमारे बरनवाल समाज को ऊर्जात्मक प्रेरणा देने का काम करेगा। इस शानदार सुझाव के लिए उन्होंने मोहन लाल जी का भी आभार प्रकट किया*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
*रविन्द्र बरनवाल*
( प्रदेश महामंत्री )
*उत्तर प्रदेश बरनवाल कल्याण न्यास*