
इनका नाम Deepak Jaiswal है ये हमारे चौरी चौरा
विधानसभा से जिला पंचायत सदस्य होने के साथ साथ
बीजेपी उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी हैं।आपको
बता दूँ की जब बीजेपी केंद्र और यूपी दोनों जगहों पर कहीं नहीं नज़र आती थी तब ये दीपु जायसवाल नामक युवा योगी जी के लिए पार्टी के लिए लाठी डंडे खाता था ग्राउंड पे वर्षों तक संघर्ष किया अपने लोगों पार्टी के लिए सपा को मौका मिला तो सपा ने बसपा को मौका मिला तो बसपा ने इनके साथ राजनीतिक प्रतिशोध लिया था।
लालच प्रलोभन भय दिखाया गया ताकि दीपु झुक जाए
या टूट जाए किंतु ये युवा न कभी झुका न कभी टूटा ही
सदैव विचारधारा के साथ जुड़ा रहा मजबूति से खड़ा रहा
अपनी पूरी जवानी पार्टी के लिए पानी की तरह बहाया
किंतु कल अपनी ही सरकार में जब इस युवा नेता के
साथ स्थानीय पुलिस ने उनके दफ्तर में घुसकर उनके
साथ अपराधियों जैसा सलूक किया उन्हें बेइज्जत किया
तो उनकी आखें झुक गयीं, वो भीतर से बिल्कुल टूट गए
जहाँ बीजेपी का नीचे से लेकर उपर तक सत्ता है
वहाँ बीजेपी के ही कार्यकर्ता का यह हाल देखकर
मैं ख़ुद शर्मिंदा हूँ और शर्मिंदा होना चाहिए उत्तर
प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों संत्रियों तंत्रियों को,
Shame on you 😡
ये इनाम दिया आपने, अपने ही एक वफादार को🔥
मुझे कहने में कोई संशय नहीं है की उत्तर प्रदेश का
पुलिस बिजली इत्यादि विभाग बेलगाम हो गया है,
भ्रस्टाचार पहले से अधिक बढ़ गया है इस सरकार में
🆎जनता गुंडों से नहीं पुलिस से ही भयभित् हो रही है?
जब दीपु भैया live आये थे तब उनकी आँखे और
जबान बहुत कुछ कह रहे थे,पता नहीं आपने कितना
देखा और सुना 🥲मैंने तो उनकी पीड़ा महसूस किया है
और यह पीड़ा लाखों बीजेपी समर्थकों कार्यकर्ता की है।
बीजेपी अपनी राजनीतिक कब्र ख़ुद खुदवा रही है🆎
बीजेपी के कार्यकर्ता समर्थक ही पीड़ित हो रहे हैं
आम जनता के हाल का अंदाजा ख़ुद लगा लें