
👉 ACM NEWS ……..
👉 आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के कस्बा बनत निवासी फल विक्रेता की मौत में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
शामली आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के कस्बा बनत निवासी फल विक्रेता की मौत में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा कर दिया। परिजनों व कस्बे के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।हंगामे की सूचना पर आदर्श मंडी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
कस्बा बनत के मोहल्ला गांधी नगर निवासी नरेश कश्यप बुधवार रात करीब नौ बजे आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में तहसील के निकट लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े मिले थे। सूचना पर पहुंचे परिजन युवक को सीएचसी शामली ले गए थे, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया था। परिजनों का कहना था कि नरेश की हत्या कर शव को सड़क पर फेंका गया। युवक के सिर पर चोट का गहरे घाव का निशान देखकर परिजनों ने किसी धारदार हथियार से हत्या किए जाने का आरोप लगाया।
बृहस्पतिवार सुबह परिजन पहले आदर्श मंडी थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से हत्या की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही तो परिजन बनत के पास पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों के साथ महिलाएं और कस्बे के लोग भी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने और हत्या की रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं होती और आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। हंगामे की सूचना पर आदर्श मंडी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के समझाने पर भी लोग नहीं माने और पोस्टमार्टम हाउस के बाद शामली-मुजफ्फरनगर मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश की।
पुलिस की मशक्कत के बाद परिजनों व लोग माने।
परिजनों ने कहा कि इस घटना की गहनता से जांच की जाए और सीसीटीवी कैमरे आदि की फुटेज देखी जाए ताकि असलियत सामने आ सके।
पुलिस ने परिजनों को समझाया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद दोपहर में परिजनों के शांत होने पर शव का पोस्टमार्टम हुआ।
आदर्श मंडी थाना पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
फोरेंसिक टीम ने लिए नमूने
जिस स्थान पर नरेश का शव मिला था, वहां पर बृहस्पतिवार को फोरेंसिक टीम पहुंची।
मौके पर पड़े खून आदि के नमूने लिए। इसके अलावा आसपास क्षेत्र का भी जायजा लिया।