
पानी से उफनाई नहर में कूदकर नहाने का एक नया मंजर बना प्रशासन का सिर दर्द
महराजगंज,आज बर्षात न होने के कारण खरीफ की फसल की रोपाई के लिए छोटी से लेकर बड़ी नहरों में भरपूर पानी का संचार किया जा रहा है।जिससे किसान लाभन्वित हो रहे है।अब दूसरी तरफ दूर दूर से बाईक से पैदल चलकर नटवा, रामपुरवा, गिदहा,अहिरौली, नहरों में रैंक पर से धरमौली, धरमपुर झुंड बनाकर कूद कूद कर छलांग मार कर नहाने का एक नया शौक बन गया है।जिसके कारण नहर में डूबने से मौत की खबर सुनकर पुलिस, गोताखोर मशक्कत झेल रहे है, यही नहीं कई बार नहरों की पानी भी बन्द किया जा चुका है।पुलिस सारी रात सारा दिन इन बेपरवाह, पतंगबाज,गजेड़ी,भंगेड़ी को पानी में खोजने में जुटी हुई है।जो प्रशासन का इस समय सर दर्द बन गया है।