
👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 मुजफ्फरनगर में खेत में चारा लेने गई महिला से लूट, विरोध करने पर किया जानलेवा हमला
मुजफ्फरनगर में खेत पर पशुओं का चारा लेने गई महिला से लूट का मामला सामने आया है। महिला ने जब लूट का विरोध किया जा बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला किया गया और सिर में तमंचे की बट मारकर महिला से उसका मोबाइल फोन और कानों की बालियां लूट ली।
महिला ने शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों को आता देख बदमाश फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरबालियान का है। जहां निवासी एक महिला खेत पर पशुओं के लिए बरसीम काटने गई थी।
महिला का पति दूसरे राज्य में नौकरी करता है। पीड़िता के अनुसार जब अपने पति से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी तो एक बदमाश गन्ने के खेत से बाहर निकला और पीछे से उसकी गर्दन दबा ली।
आरोप है कि बदमाश ने उसके सिर पर तमंचे की बट से वार किया। जब घायल हो गई तो बदमाश ने तमंचे से आतंकित करते हुए उसके कानों की बालियां और नाक की लोंग लूट ली।
बदमाश उसका मोबाइल फोन भी लूट कर फरार हो गया। थाना मंसूरपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर गांव पुरबालियान निवासी अर्जुन पर जानलेवा हमले और मारपीट तथा लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।