👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 इन 3 सरकारी बैंकों में लगा रखा है पैसा, तो हो जाएंगे मालामाल
आपको बता दें कि एफडी का सबसे ज्यादा फायदा सीनियर सिटीजन को मिलता है. क्योंकि आमतौर पर उनके लिए बैंकों के एफडी रेट सबसे ज्यादा होते हैं साथ ही उन्हें और भी कई बेनिफिट्स मिलते हैं.आज हम यहां आपको एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले कुछ सरकारी बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
पंजाब नेशनल बैंक
फिलहाल पंजाब नेशनल बैंक 666 दिनों की विशेष एफडी पर बैंक सीनियर सिटीजन के लिए अधिकतम 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए अधिकतम 8.05 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
बता दें कि पीएनबी ने आखिरी बार 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाली एफडी के लिए 20 फरवरी 2023 को ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. बैंक की पीएनबी उत्तम स्कीम के तहत 15 लाख रुपये से अधिक जमा राशि पर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 7.80 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8.10 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जा रही है. वहीं 5 वर्ष से अधिक अवधि के लिए जमा पर बैंक सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज का लाभ भी दे रहा है.
पंजाब एंड सिंध बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक की उत्कर्ष स्कीम पर 222 दिनों के लिए सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जा रही है. जबकि सुपर सीनियर सिटीजन को 8.85 फीसदी की दर से अधिकतम ब्याज दिया जा रहा है. वहीं बैंक की शानदार स्कीम के तहत 300 दिनों के लिए एफडी पर सीनियर सिटीजन को 8.00 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.35 फीसदी की दर से अधिकतम ब्याज दिया जा रहा है.
वहीं एफडी के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने पर सीनियर सिटीजन को 8.25 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.60 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. बता दें कि पंजाब एंड सिंध बैंक ने फरवरी में 2 करोड़ से कम राशि वाली एफडी पर ब्याज दर में वृद्धि की घोषणा की थी.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
पब्लिक सेक्टर के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले साल नवंबर माह में अपनी एफडी पर ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की थी. बैंक अब 800 दिन और 3 साल की दो विशेष एफडी पर अधिकतम 7.30 फीसदी की दर ब्याज ऑफर कर रहा है.
सीनियर सिटीजन के लिए यूनियन बैंक 7.80 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन को इसी अवधि के लिए 8.05 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है

