सम्पादकीय
✍🏾संतोष नारायण बरनवाल अमूल्यरत्न न्यूज सम्पादक✍🏾
खत्म हो चुका हूं संघर्षों में फिर भी कमाल कर जाऊंगा!!
मैं डूबता हुआ सूरज हूं जाते जाते आसमां लाल कर जाऊंगा??
पंजाब मे खालिस्तान समर्थकों के जज़्बात पर मोदी ने जबरदस्त कुठाराघात कर दिया!सारा खेल चन्द दिनों में बिगाड़ दिया!भिन्डर वाला के तरह ही दिन में भी ख्वाब देखने वाले खालिस्तानी आतंकी अमृत पाल सिंह गुम हो गया! पंजाब में आजकल हलचल है!देश के मुखिया ने पंजाब की कमान डोभाल के और गृह मंत्री अमित शाह के हाथ सौंप दिया है। जिस दिन से डोभाल ने पंजाब में कामयाब कदम रखा है अमृतसर जिसको खालिस्तान का गढ़ कहा जाता है उसका सियासी पारा उपर चढ़ गया है।अर्धसैनिक बल के हजारों सैनिक पंजाब में पहुंच कर चहलकदमी कर रहे ! अमृतसर में कदम कदम पर केवल वर्दी है जिधर देखिए हथियारों के साथ पुलिस की गर्दी है।ला पता हो गये पाकिस्तानी जहर में बुझे खालिस्तानी!इसी बीच अकस्मात राष्ट्रपति महोदया मुर्मू का अमृतसर पहुंचना कुछ नया संकेत दे दिया है।पंजाब के चप्पे चप्पे पर फोर्स इन्दिरा गांधी की याद ताजा कर देता है।आने वाले कल में पंजाब में जरूर कुछ नया होगा यह संकेत केन्द्र सरकार ने पंजाब सरकार को दे दिया है।खालिस्तान की सोच रखने वाले आस्ट्रेलिया ‘कनाडा में शरणागत है!लेकिन भारतीय प्रधान मन्त्री ने दोनों देशों को आगाह कर दिया है।नहीं सम्हले तो अच्छा नहीं होगा! आस्ट्रेलिया के प्रधान मन्त्री को अपनी गल्ती समझ में उस समय आ गई जब भारत आए आस्ट्रेलियाई प्रधान मन्त्री को कड़े लहजे में उलाहना मिला! खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा और आस्ट्रेलिया में हिन्दू मन्दिरों पर लगातार हमला कर रहे हैं इसको बर्दास्त नहीं किया जायेगा! मोदी का कडा तेवर देखकर दोनों देश शक्ते में है।इधर खालिस्तानियों का पनाह गाह बने दोनों देश का परिवेश बदलने लगा है। वहां भी बड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं!भारत को डावांडोल करने में लगा पाकिस्तान आज कटोरा लेकर भीख मांग रहा है।भारत ने हजारों टन गेहूं दुश्मन देश को भेजकर इन्सानियत की मिसाल कायम किया है।आज पूरी दुनियां में भारत ने अपनी पहचान इन्सानियत के राह पर चलकर बना लिया है। दुश्मन मुस्लिम देश तुर्किस्तान में आई आपदा में भारत ने दिल खोलकर मदद किया! दुनियां देख हैरान हो गयी! श्रीलंका, पाकिस्तान,सहित तमाम आपदा पीड़ित देशों में राहत की चाहत लेकर भारत पहल करता रहा है।ऐसे देश को विखंडित करने में लगा पाकिस्तान खालिस्तान बनाने का सपना देख रहा है।जबकि पीओके गिलगिट बलूचिस्तान सिन्धु उसके हाथ से खिसकते जा रहे हैं! 1971मे बांग्लादेश के विभाजन से भी सबक नहीं सीखा? दुनियां तरक्की का सामान बनाने में लगी है वही पाकिस्तान आतंकी तैयार कर रहा है। जिसकी चपेट में आकर खुद मर रहा है।पाकिस्तान पंजाब को खालिस्तान बनाने का ख्वाब कुछ देश द्रोहियो के सहारे पूरा करना चाहता है।पंजाब मे आप सरकार की खाप पंचायत ने अमित शाह से मिलकर अपना दर्द बयां किया !भगवन्त मान अपना सम्मान बचाने की गुहार लगाने लगे।फिर क्या था आर पार किए जाने का फैसला हो गया?।कभी भी कुछ भी पंजाब में हो सकता है! जब सारी दुनियां भारत का लोहा मान रही है ऐसे में मुट्ठीभर आतंकी खालिस्तान बनाने का सपना देख रहे है्! वक्त बदल चुका है! देखिए आने वाले कल में खालिस्तान समर्थको के निर्थक प्रयास पर पर कमर तोड़ने का सार्थक कदम सरकार कब उठती है।मोदी है तो कुछ भी मुमकिन है!यह सारा विश्व जानता है ?अमृत पाल तेरा भी हश्र निकट भविष्य मे भिन्डर वाला के तरह ही होने वाला है! गलत समय तूने खालिस्तान की बुझ चुकी राख में आग सुलगाई है! बहुत जल्दी ही तेरी होने वाली बिदाई है!चाहे तू कहीं भी दुनियां में शरणागत हो जाओ आखरी सफर में खडा वक्त तेरा पीछा कर रहा है! जिस धर्म को बचाने के लिए गुरू तेग बहादुर राजा रणजीत सिंह सहित तमाम सिक्ख योद्धाओं ने अपना बलिदान दिया उसी कौम में गद्दारी के राह पर चलकर तुने वाहे गुरू को अपमानित किया है।तेरा भला कैसे होगा बस चन्द दिनों में तेरे कर्मों की सजा भी मिल जायेगी।————-??
जयहिंद 🕉️🙏🏿🙏🏿

