
👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 स्कूली बच्चों से भरी ऑटो का एक्सीडेंट 2 की मौत
👉 औरैया उत्तर प्रदेश
बोर्ड परीक्षा के आखिरी दिन आज बड़ा हादसा हो गया जहां पेपर देकर लौट रहे स्कूली छात्रों से भरी ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दिया , घटना में ऑटो सवार ड्राइवर समेत सभी घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां ड्राइवर समेत 1 छात्र कुल 2 की मौत हो गई , अन्य 7 घायल छात्रों का इलाज जारी है
,
यूपी के औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के प्लास्टिक सिटी मोड़ के पास छात्रों से भरी ऑटो में एक ट्रक ने टक्कर मार दी , घटनास्थल पर ही ऑटो पलट गया , ऑटो पलटते ही ऑटो सवार छात्रों घायलावस्था में चीखने चिल्लाने लगे , ऑटो को पलटता देख स्थानीय लोगो ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को निकालना शुरू किया व पुलिस को सूचित किया ।
घटना कि जानकारी मिलते ही दिबियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची , सभी घायलों को 100 शैय्या सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया ।
वीओ 3 -:- घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे , घटना की जानकारी पाकर सभी घायल छात्रों के परिजन समेत मृतकों के घर वाले भी पहुंचे
– पुलिस के अनुसार घटनास्थल दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्लास्टिक सिटी मोड़ के पास की घटना है , सभी छात्र ऑटो में बैठकर स्कूल से घर जा रहे थे तभी ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे यह घटना हो गई , ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है , सभी घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया , जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को तथा 1 छात्र को मृत घोषित किया , अन्य घायलों का इलाज जारी है , सिटी स्कैन के उपरांत 4 को रेफर कर दिया गया है ।