👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 होली पर्व व शब- ए – बारात के मद्देनज़र गंगोह थाने में किया गया शांति समिति की मीटिंग का आयोजन
👉 गगोंह सहारनपुर
थाना गंगोह मे होली पर्व व शब- ए – बारात के मद्देनज़र थाना प्रांगण मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान उप जिलाधिकारी नकुड़ व सीओ अभितेष कुमार व थाना प्रभारी जसवीर सिंह के साथ साथ गंगोह क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व नगर के मोज्जिज़ लोगो ने भाग लिया। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने कहा कि त्यौहारो के शुभ अवसर पर किसी भी प्रकार की शरारत करने पर शरारती तत्वों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मीटिंग के दौरान नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार रखे
👉 संचालन डॉ राकेश गर्ग ने किया
इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह,सीएचसी प्रभारी डॉ रोहित वालिया, गंगोह उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहल्ड़मल गर्ग, काजी हमजा मसूद, विद्युत विभाग उपखंड अधिकारी सतीश रावत, अकुर त्यागी, नगर पालिका से काशिफ कुद्दूसी,वरिष्ठ नागरिक रमेश चंद्र गर्ग थापा,मनोज गोयल, दीपांशु गोयल, काशिफ, शशांक गोयल, मनीष गर्ग, प्रधान प्रतिनिधि चौधरी चंद्रपाल सिंह, चौधरी धीरज सिंह, शाहनवाज, और बड़ी संख्या में गांव व नगर से पधारे प्रधान व गणमान्य नागरिक

