कैंपियरगंज तहसील में डीएम एसएसपी ने सुनी फरियाद
————————————
गोरखपुर। संपूर्ण समाधान तहसील दिवस कैंपियरगंज तहसील में जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर की अध्यक्षता में आए हुए प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं से बारी-बारी रूबरू होते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दीया गया।
शासन के निर्देश पर प्रत्येक महीने के पहले व तीसरे शनिवार को प्रत्येक तहसीलों में तहसील दिवस आयोजित कर एक छत के नीचे समस्त अधिकारियों की मौजूदगी में समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश है जिसके अनुपालन में आज जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर सहित जिला स्तरीय समस्त अधिकारीगण कैंपियरगंज तहसील में मौजूद रह कर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को बारी बारी से सुना जिसमे फरियादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तहसील में अधिकतर मामले जमीनी व पारिवारिक विवाद के आए हुए थे या विभिन्न न्यायालयों में वाद चल रहा था जमीनी विवाद मामले में जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित करा कर मौके पर रवाना कराया जिससे अगले संपूर्ण समाधान दिवस से पूर्व इन सभी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
इस दौरान सीडीओ संजय मीना एसडीएम पंकज दीक्षित सहित संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

