👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 नशीली दवाई व महंगे दामों पर हल्की दवा न बेचने की नसीहत
👉 गंगोह में आयोजित मैडिकल स्टोर्स संचालकों की बैठक में बोलते डीआई
👉 डीआई लवकुश को सम्मानित करते आयोजक
👉 गंगोह सहारनपुर
डीआई लवकुश ने मैडिकल स्टोर्स संचालकों से मामूली स्वार्थ के चलते डाक्टरों की सलाह के बिना नशीली दवाईयां व महंगे दामों पर गैरब्रांडेड दवाईयां न बेचने की सलाह देते हुए अनुरोध किया कि वे किसी के जीवन से खिलवाड न करें। अन्यथा कानून कठोर कदम उठाने को मजबूर होगा।
गंगोह मेडिकल एशोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए डीआई ने उक्त बात कही।
उन्होंने उक्त बात दवाईयों के कीमत से कही ज्यादा दाम प्रिंट करवाकर वसूलने की बात पर कहा कि रिसर्च कराने में खर्च करने वाली कम्पनियों के दामों को प्रतिबंधित करने में मजबूरी जताई। सहारनपुर से पधारे गोपाल मक्कड, प्रदीप लूथरा, सुशील त्यागी, हरीश सडाना, प्रवेश भारद्वाज, सीएचसी प्रभारी डा. रोहित वालिया ने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता डा. सुभाष शर्मा व संचालन विनोद सैनी व विवेक गर्ग ने किया। साप्ताहिक बंदी व फुटकर स्टोरों को राहत दिलाने पर भी चर्चा हुई।
अतिथिगण को सम्मानित किया गया।
विशाल गोयल, रजनीश कौशल, निखिल शर्मा, संजय शर्मा, खन्ना आदि रहे।

