👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 लखनऊ यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा कल से होगी शुरू, STF और LIU टीम की जाएगी तैनात
लखनऊ उत्तर प्रदेश में कल यानी गुरुवार से यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. जिसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि पहली बार बोर्ड परीक्षा में सिलाई युक्त को पुस्तिका वितरित की जाएंगी.इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग का LOGO पुस्तिका पर होगा. इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद विभाग में कंट्रोल रूम भी बनवाया गया है.
बताते चलें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा कल से शुरू होने जा रही हैं. जिसे लेकर प्रशासन सतर्क है. परीक्षा को लेकर प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. इसके साथ ही एलआईयू और एसटीएफ टीम को तैनात किया गया है, जो नकल कराने वाले और नकल करने वालों पर कार्रवाई करेगी.
इसके साथ ही नकल को लेकर काफी सख्ती बरती जाएगी. युवक अगर नकल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दो पारियों में कराई जाएंगी. जिसके लिए बोर्ड ने पूरा खाका तैयार कर लिया है.
यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की जेलों में बंद 170 बंदी भी परीक्षा देंगे. इसमें हाईस्कूल में 79 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91 बंदी शामिल होंगे. एसटीएफ और एलआईयू सक्रिय बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एसटीएफ और एलआईयू सक्रिय कर दिया गया है, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सख्त निगरानी की जाएगी

