*सरकार के साढ़े चार साल बेमिसाल ,जितना मांगा उससे ज्यादा पाया- संगीता यादव*
गोरखपुर।चौरी चौरा विधायक संगीता यादव ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर सरकार के साढ़े चार साल पर उपलब्धि को गिनाया है.उन्होंने कहा है कि सरकार किसान युवाओं को नौकरी महिला सम्मान सुरक्षा स्वावलंबन सड़को का निर्माण, उद्योग धंधों सहित सभी मामलों में कोरोना और बाढ़ आपदा के बीच सफल साबित हुई है.देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यूपी का लगातार विकास हो रहा है.गोरखपुर में एम्स फर्टिलाइजर चीनी मिल सहित आयुष विश्वविद्यालय का स्थापना नजीर है बाढ़ से पूर्व व बाढ़ के दौरान लोगो मदद विधायक संगीता यादव ने बताया कि चौरी चौरा में बाढ़ से बचाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं कोरोना के कारण कुछ कार्य प्रभावित हुआ है जिन गांवो में बाढ़ आई है वहाँ लागातर मदद की जा रही है. नावों की पर्याप्त संख्या लगाई गई थी
चौरी चौरा विधायक संगीता यादव ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर सरकार के साढ़े चार साल पर उपलब्धि को गिनाया है.उन्होंने कहा है कि सरकार किसान युवाओं को नौकरी महिला सम्मान सुरक्षा स्वावलंबन सड़को का निर्माण, उद्योग धंधों सहित सभी मामलों में कोरोना और बाढ़ आपदा के बीच सफल साबित हुई है देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यूपी का लगातार विकास हो रहा है.गोरखपुर में एम्स फर्टिलाइजर चीनी मिल सहित आयुष विश्वविद्यालय का स्थापना नजीर है बाढ़ से पूर्व व बाढ़ के दौरान लोगो मदद विधायक संगीता यादव ने बताया कि चौरी चौरा में बाढ़ से बचाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं. कोरोना के कारण कुछ कार्य प्रभावित हुआ है.जिन गांवो में बाढ़ आई है वहाँ लागातर मदद की जा रही हैनावों की पर्याप्त संख्या लगाई गई थी
*सरकार द्वारा विधानसभा के प्रमुख कार्य*
मोतीरामअड़ा से लेकर बोहाबार मार्ग का चौड़ीकरण मोतीराम से लेकर कुसम्ही बाजार सड़क का चौड़ीकरण
फहुटहवा इनार से सरदारनगर ब्लॉक् मार्ग का चौड़ीकरण
चौरी चौरा से ब्रहमपुर मार्ग का चौड़ीकरण नई बाजार से बोहाबार मार्ग का चौड़ीकरण तरकुलहा मंदिर का सुन्दरीकरण शहीद स्मारक चौरी चौरा का सुन्दरीकर ब्रहमपुर ब्लॉक् में मिनी स्टेडियम का कार्य प्रगति पर भगने बंधे
जोगिया जयरामकोल राजधानी बौठा सधना पर बोल्डर पिचिंग का कार्य प्रगति पर
अमहिया में 33/11kv विधुत सब स्टेशन का निर्माण मुंडेरा बाजार में 33/11kv विधुत सब स्टेशन का निर्माण
दोआबा गोहटाताल में रेगुलेटर का निर्माण कार्य प्रगति पर करमहा और निबिहवा ढाले पर ओवरब्रिज का निर्माण बलुहटा राजधानी मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर शिकारगढ़ से पकड़ियार मार्ग का चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर
नगर पंचायत मुंडेरा बाजार मोती मंदिर का सुन्दरीकरण कार्य प्रगति पर विगत कई वर्षों लगातार रोजगार मेले का आयोजन जिसके माध्यम से हज़ारों नवयुवक को रोजगार मिला बालबुजुर्ग से गौनार मार्ग का चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल ओमप्रकाश धर दुबेजितेन्द्र यादव परशुराम गुप्ता सोनु चौरसियाश्रवण मौर्य विष्णु मौर्य उपस्थित रहे है।

