
लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला अपराधी गिफ्तार
कुशीनगर , पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिंद्र पटेल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ए0 पी 0 सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर पडरौना संदीप वर्मा के कुशल नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में लूट की घटना को कारित करने वाले नटवरलाल को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 10.08.2021 को थाना जटहां बाजार क्षेत्रान्तर्गत मोहम्मद कैफ पुत्र साकिर सिद्दिकी सा0 नन्दलाल छपरा थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर जो सहज विकास निधि में अपने मालिक अनिल श्रीवास्तव पुत्र माया लाल श्रीवास्तव की वसूली का कार्य करता था जिसे टैम्पू खरीदने के लिए पैसे की जरूरत थी इसके द्वारा वसूली का पैसा 19960 रूपये स्वंय हड़प करके थाना स्थानीय जटहां बाजार पर झूठी सूचना दिया कि मै वसूली करके वापस घर जा रहा था कि रास्ते में 04 अज्ञात लोगो ने मुझे मार पीटकर पैसा लूट लिये। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 100/2021 धारा 394 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर प्रकरण की सघन जाँच वरिष्ठ उपनिरीक्षक /चौकी प्रभारी मंसा छापर संदीप सिंह द्वारा की जा रही थी । बताते चलें कि इस लूट के सफल अनावरण करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर की पैनी नजर लगी हुई थी । इस लूट का पर्दाफाश करने में थानाध्यक्ष जटहा बाजार नंदा प्रसाद उप निरीक्षक सुजीत कुमार भारती कांस्टेबल सिद्धार्थ कुमार कांस्टेबल पंचम यादव कांस्टेबल सत्येंद्र यादव कांस्टेबल उपेंद्र कुमार ने सर्विलांस तथा सीडीआर की मदद से मोबाइल नंबर को ट्रेस कराया गया । जिसके पश्चात अभियुक्त मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर इसके निशानदेही पर उसके घर से ही 17635 रूपये नकद बरामद कर घटना को धारा 408/ 411 आईपीसी में तरमीम करते हुए विधिक कार्रवाई हेतु जेल रवाना किया ।