
👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 बागेश्वर धाम के खिलाफ चल रहे षडयन्त्र के विरोध में उतरा ब्राह्मण समाज
👉 गंगोह सहारनपुर
युवा ब्राह्मण समाज संगठन की बैठक में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रति समर्थन जताते हुए उनके खिलाफ रचे षडयंत्र की जांच कराने की मांग की गई। कहा कि सनातन के खिलाफ होने वाली ऐसी हरकतों को कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा।
श्री रामलीला पंचायती भवन में आयोजित बैठक में प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक कौशिक ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन के प्रचार प्रसार और रक्षा के लिए निस्वार्थ भाव से कार्यरत है। कहा कि बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर प्रहार के पीछे ईसाई मिशनरीज और इस्लामिक ताकतें है और यह केवल धीरेंद्र शास्त्री पर नहीं, भारत की सामाजिक, धार्मिक और जड़ों से जुड़ी सनातन हिंदू संस्कृति पर प्रहार है। चेतावनी दी कि इसके विरोध में संगठन किसी भी हद तक जा सकता है। अंकित खंडलाना, कार्तिक पंडित, ओजस्वी शर्मा, रजत शर्मा , दीपक पंडित, आशीष शर्मा, वासु पंडित, प्रशांत पंडित, कन्हैया पंडित, हिमांशु मोहड़ा, अक्षय शर्मा, विवेक शर्मा, अभिषेक एवं अंशुल कौशिक रहे।