
मूर्ति पूजा श्री श्री चिरकुटहवा बाबा शिवशक्ति सर्वेश्वर सिद्धपीठ दुर्गा पार्क में प्राण प्रतिष्ठा पूजन , शतचंडी यज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आरंभ हुआ
आज दिनांक 18.01.2023को मूर्ति पूजा श्री श्री चिरकुटहवा बाबा शिव-शक्ति सर्वेश्वर सिद्धपीठ दुर्गा पार्क राजेंद्रनगर, गोरखनाथ गोरखपुर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, शतचंडीयज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के क्रम में
आज प्रथम दिन प्रातः मातृशक्ति द्वारा मंदिर प्रांगण से गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर तक कलश यात्रा गया जहां महिलाओं द्वारा 250 कलश में जल भर के पुनः मंदिर पर लाया गया । मंदिर पर आचार्य पंडित अवधेश शास्त्री के नेतृत्व में आचार्य गण द्वारा विधिवत पंचांग पूजन व मंडप पूजन कर मंडप में प्रवेश कराया गया। मुख्य यजमान व्यास मणि मिश्र एवं सत्यानंद शर्मा ने कलश के साथ मंडप में प्रवेश किया। आचार्य गण द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं विधिवत हवन किया गया।
श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथा व्यास पंडित अवधेश शास्त्री जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से सूखा पड़े भूमि पर जल की वर्षा होने से जमीन में हरियाली आ जाती है उसी प्रकार से तमाम शंकाओं से ग्रसित मन में जब पीड़ा होती है और व्यक्ति भगवत कथा सुनता है तो उसके जीवन में हरियाली आ जाता है। व्यक्ति आनंद को प्राप्त करता है। तुलसीदास जी ने कहा कि ” तुलसी संगत साधु कर कोटि कटे अपराध” यदि एक क्षण का भी सत्संग हम करते हैं हमारे कोटि अपराध खत्म हो जाते हैं इसलिए श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से जीव बंधन से छुटकारा पाता है उसे मुक्ति मिलती है।
कथा का प्रारंभ समिति के अध्यक्ष उग्रनाथ द्विवेदी, सचिव मृदुल पाठक, राजेश श्रीवास्तव संत कुमार शर्मा ,संतोष श्रीवास्तव द्वारा व्यास मंच के आरती से हुआ।
व्यवस्था प्रमुख बृजेश मणि मिश्र ने बताया कि कल प्रातः 5:00 बजे से 7:00 बजे तक वेद पाठ, 7:30 बजे से 11:00 बजे तक देवताओं का आह्वान एवं पूजन कार्यक्रम होगा ,2.30 बजे से अरणी मंथन द्वारा अग्नि का आह्वान होगा तथा सायं 5:00 से 8:00 तक श्रीमद्भागवत कथा होगा। अध्यक्ष उग्रनाथ द्विवेदी ,सचिव मृदुल पाठक, उपाध्यक्ष व्यास मणि मिश्र, संयुक्त मंत्री राजेश श्रीवास्तव, व्यवस्था प्रमुख बृजेश मणि मिश्र, कोषाध्यक्ष सत्यानंद शर्मा , गोपाल जी तिवारी, पं अवधेश शास्त्री, रघुनाथ सिंह, संत कुमार गुप्ता ,डी एन मिश्र, राहुल तिवारी, प्रद्युम्न , मंटू बाबा , भाजपा महानगर महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती श्वेता श्री ,अवधेश पांडे, संतोष श्रीवास्तव सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा है
भवदीय
बृजेश मणि मिश्र व्यवस्था प्रमुख /मीडिया प्रभारी
नवचेतना चिरकुटहवा बाबा ट्रस्ट राजेंद्र नगर पूर्वी गोरखनाथ गोरखपुर पूर्व कलश यात्रा