एसएसपी ने मोहर्रम व शिवरात्रि त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए की बैठक
गोरखपुर – पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
आज शनिवार देर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षकगण क्षेत्राधिकारीगण तथा जनपद के समस्त थाना प्रभारी के साथ बैठक कर निर्देशित किया कि मुहर्रम त्योहार जुलूस के दौरान अधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने सर्किल व थाना अंतर्गत भ्रमण सील रहते हुए सकुशल जुलूस को संपन्न कराने का कार्य करेंगे किसी भी थाना अंतर्गत किसी भी प्रकार की छोटी सी छोटी विवाद की सूचना मिलती है तो तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराने का कार्य करेंगे किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ बिक्री व निष्कर्षण नही होना चाहिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा अगर किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ बिक्री व निष्कर्षण करते हुए पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाएगा महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कारगर कदम उठाएं महिला स्कूल के आसपास स्कूल के टाइम बीट प्रभारी व थाना प्रभारी भ्रमण सिल रहे किसी भी थाना क्षेत्र में अपराधी किस्म का व्यक्ति अगर घूम रहा है तो उसकी जगह सलाखों के पीछे होनी चाहिए उसके ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजने का कार्य करें आइजीआरएस निस्तारण गुणवत्ता युक्त निस्तारित करने का कार्य करें केवल खानापूर्ति निस्तारण नहीं होना चाहिए फरियादियों को न्याय संगत न्याय देने का कार्य करें जिससे फरियादी बार-बार थानों व अधिकारियों का चक्कर ना लगाएं अगर थानों से फरियादियों को न्याय संगत न्याय मिलना शुरू हो जाएगा तो अधिकारियों के यहां फरियादी कम आने लगेंगे हर थाना प्रभारी अपने-अपने थाना अंतर्गत थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ न्याय संगत बर्ताव करते हुए उसके साथ न्यायोचित न्याय करने का कार्य करें एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि लंबित विवेचना को गुणवत्ता युक्त न्याय संगत विवेचना करने का कार्य करें जिससे फरियादी को न्याय संगत न्याय मिल सके अगर विवेचक विवेचना न्यायसंगत तरीके से न्याय उचित करने का कार्य करेगा तो फरियादियों की संख्या अधिकारियों के यहां कम पहुंचेगी कोई भी थाना प्रभारी फरियादी को बेवजह थानों का चक्कर ना लगवाए अगर इस तरह की शिकायत किसी भी थाने की मिलती है तो उस थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी थाना प्रभारी अपने आदतों में सुधार ले आने का कार्य करे हर फरियादी के साथ अच्छा व कुशल व्यवहार करते हुए उसकी समस्याओं का निराकरण करने का कार्य करें श्रावण मास के तीसरे व चौथे सोमवार तथा शिवरात्रि के दिन लगने वाला मिला तथा रक्षाबंधन के दिन रूटों पर चलने वाली भीड़ को देखते हुए अधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण सील रहते हुए निगरानी करने का कार्य करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई पुलिस अधीक्षक लाइन राहुल भाटी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा प्रशाली गंगवार क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोला जगत नारायण फायर स्टेशन अफसर डीके सिंह क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक जय प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी एलआईयू राहुल पंकज सीओ बांसगांव अंजनी कुमार मौजूद रहे।

