*नौकायन नौका विहार सर्किट हाउस रोड पर सुबह 6 बजे से 9 बजे तक गोरख पथ उत्साह भरने वाली कई गतिविधियां होंगी सम्पन्न*
*शहरवासी नौका विहार नौकायन पर पहुंच कर कार्यक्रम का उठाएं लुप्त*
*गोरखपुर।*/जिला प्रशासन व पुलिस के सहयोग से शहर के सर्किट हाउस नौकायन नौका विहार रोड पर रविवार 8 मई को गोरख पथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 6 बजे से 9 बजे तक चलेगा। शनिवार को जिलाधिकारी विजय किरन आनंद जिला अधिकारी सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि गोरख पथ कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को तनाव से मुक्त करना है। यह कार्यक्रम खुशियों भरा व रोचक होगा। इस कार्यक्रम में रागिनी फाउंडेशन के सहयोग से स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिनमें गोरख पथ सांग, रागनी, साईकिलिंग, रगोली स्कैटिंग, नुक्कड नाटक व योग का प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र होंगे। डीएम ने बताया कि बच्चों की प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में कोई भी स्कूली बच्चा भाग ले सकता है। प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को मौके पर ही पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम में गैर सरकारी संगठनों, समाज सेवियों, राष्ट्रीय सेवा योजन नागरिक सुरक्षा कोर आरएसओ, युवा क्लबों, खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों द्वारा बड़ी संख्या में भाग लिया जाएगा। उन्होंने जिले के लोगों का आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लें और इस कार्यक्रम का भरपूर मजा लें। प्रेस वार्ता के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव भी रहे मौजूद।

