*प्रेस नोट*
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक संघ के राष्ट्रीय प्रमुख श्री संतोष नयन बरनवाल जी ,महा सचिव श्री भारत भुषण जी श्रीवास्तव , सलाहकार श्री देवेन्द्र कुमार बघेल जी, संरक्षक श्री अजय कुमार उपाध्याय जी के मुख्य लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत को मध्ये नजर रखते हुए मध्यप्रदेश की ईकाई द्वारा वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए भ्रष्टाचार मुक्त मानव को साधते हुए अपने कार्य क्षेत्र इंदौर, उज्जैन,धार,नीमच, मंदशोर को समायोजित करते हुए इन शहरों का केंद्र बिंदु रतलाम को बनाते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित ओम प्रकाश ओझा रतलामी, प्रदेश सचिव पंडित प्रदीप जोशी , प्रदेश मिडिया प्रभारी नरेंद्र सोनगरा के संयोजन से रतलाम जिला अध्यक्ष निलेश राठोड़ के नेतृत्व में प्रचारक राहुल मकवाना, रतलाम जिला सचिव नवीन पंवार, जिला प्रचारक संतोष बैरागी सदस्य कन्हैया जी लाल बोडाना , पत्रकार ईश्वर लाल टांक, रविप्रकाश, देवेन्द्र, हेमन्त व समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण के तन,मन व अर्थ के सहयोग से अब तक अनेकानेक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक व जन मन एवं राष्ट्र हितैषी कार्य किए गये जिसमें वृध्दाश्रम में वृध्धो को भोजन उनी वस्त्र महीला साडीया प्रदान करना, निराश्रितों को भोजन वस्त्र प्रदान करना,अनाथ आश्रम में भोजन वस्त्र वितरण करना,धार्मीक एवं राष्ट्रीय एकता यात्रा का स्वागत सत्कार करना, यज्ञ वेदी के विप्र देवों का सत्कार कर आशिर्वाद प्राप्त करना शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को प्रतियोगिता करवा कर मिष्ठान व कापी पैन प्रदान करना जैसे अनेकानेक कार्य कर प्रशासनिक स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने जैसे कार्य किए गये कब वर्ष 2026 में अनेकानेक रचनात्मक कार्य करने का लक्ष्य है जैसे की बाल सुरक्षा,लव जिहाद के अपराधीकरण फर पर अंकुश,पुरुष रक्षण,शिक्षा का वास्तविकीकरण,बैरोजगारी की समस्याओ के निपटान जैसे अनेकानेक लक्ष्य है जिन पर पुर्ण रुपेण प्रयास कर सफलता हासिल करना,,,,, एवं एक राष्ट्रीय, प्रादेशिक, संभागीय,जिला पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सामुहिक बैठक करना मुख्य उद्देश्य रहेंगे,,,,
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक संघ के समस्त साथीयों को एवं समस्त भारतवासियों को निवृत्त मान हो रहे वर्ष 2025 के लिए आभार एवं आगामी आने वाले वर्ष 2026 की सभी को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई
हमारे मुख्य सहयोगी श्री एएनटी न्यूज,साधना न्यूज, सिंघम टाईम्स, प्रसारण पत्र, रतलाम न्यूज का सहयोग काफी सराहनीय रहा आप सभी का आभार व आगे भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा में
*पंडित ओम प्रकाश ओझा रतलामी प्रदेश अध्यक्ष एवं पंडित प्रदीप जोशी प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश*