यह यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है कि जिस दोस्त के साथ हर शाम बैठकर दारू की बोतल खुलती थी, उस दोस्त ने गाली दे दी तो इतना बुरा लग गया कि उसे हमेशा के लिए खत्म कर दिया!
कानपुर के का रहने वाला राहुल अवस्थी हिंदुस्तान पैट्रोलियम में सेल्समैन का काम करता था।
ड्यूटी खत्म करने के बाद शाम होते ही राहुल, कामता से मिलता था फिर दोनों शराब की बोतल खोलते थे और साथ में पीते थे।
एक दिन शराब पीने के बाद शायद राहुल को नशा ज्यादा हो गया, उसने कामता को गाली देना शुरू कर दिया। कामता को राहुल की गलियां चुभने लगी।
कामता यह बात अपने भतीजे मोहित को बताता है, इसके बाद दोनों चाचा भतीजे मिलकर राहुल की हत्या की योजना बनाने लगते हैं।
28 दिसंबर को रात को कामता, राहुल के घर जाता है उसे अपने साथ लेता है, और रास्ते में अपने भतीजे मोहित को भी लेता है तीनों रेलवे ग्राउंड पहुंचते हैं शराब पीते हैं।
इसके बाद मोहित बेल्ट निकालकर राहुल को पीटने लगता है। उसके सारे कपड़े निकाल देता है, उसे निर्वस्त्र कर देते हैं फिर पास में रखे ईंट से राहुल का सर कुचल कर उसकी मौत के घाट उतार देते हैं।
दोनों वहां से फरार हो जाते हैं, अगली सुबह राहुल के शव को कुत्ते नोच रहे थे, जिसकी सूचना जब पुलिस को मिलती है तो पुलिस छानबीन करती है तो पता चलता है की आखिरी रात कामता आया था राहुल को ले जाने के लिए!
कामता की गिरफ्तारी के बाद सारा राज खुल के बाहर आता है।
गाली और शराब इन दोनों ने राहुल की जिंदगी खत्म कर दी।

