हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल और दुबई में क्रूज पर शादी करने वाले उन्नाव के चर्चित यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी ईडी के रडार पर हैं। जांच एजेंसी ने उनकी लैंबॉर्गिनी, BMW, मर्सिडीज और थार जब्त की है। इन लग्जरी कारों की कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
25 साल के अनुराग और उनके घरवालों के सभी बैंक खाते सीज कर दिए हैं। इन खातों से हुई लेन-देन की जांच भी शुरू कर दी है। ईडी का यह एक्शन मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत चल रहा है। 22 नवंबर को उसने क्रूज पर शादी की थी। इसके बाद वह जांच एजेंसियों की रडार पर आया।
बुधवार को ईडी ने अनुराग के उन्नाव और लखनऊ के 9 ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान 12 घंटे तक दस्तावेज खंगाले गए। शुरुआती जांच में क्रिकेट सट्टेबाजी, हवाला नेटवर्क और ‘टिपिंग’ के जरिए भारी कमाई के संकेत मिले हैं। कथित काली कमाई का इस्तेमाल दुबई समेत विदेशों में निवेश करने में किया गया।
अनुराग द्विवेदी ने एजेंसी का नाम लिए बिना कार्रवाई पर तंज कसा है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- सफर यहां तक आसान नहीं था। एक नहीं, दो नहीं, करोड़ों ने हाथ खींचे। किसी ने पैर, किसी ने दिल, दिमाग, शरीर, आत्मा… सब पर जोर लगाया। संघर्षों के रास्ते चुने। खुद के लिए कभी जिया ही नहीं, मेरे साथी पास थे।
जबकि बड़े-बड़े टेबल पर ऑफर पड़े थे। 2025 में विभाग को मुझसे न जाने क्या समस्या हुई, जिन्हें इतना टैक्स दिया। आज देखो, हर तरफ वही तलवार और भाला लेकर खड़े हैं। उन्हें अपनी मजबूरी कैसे बताऊं, अपनी जरूरतें कैसे जताऊं… जब सही चीज़ को गलत साबित करने पर वो अड़े हों।

