आज दिन गुरुवार ,,, दिनाक,, 18/12/2025 ,,, हत्त्या कर फेका गया अज्ञात युवक का शिर व हाथ के कंकाल मिलने से लोगों मे दहशत का माहौल,,,,, तमकुही रोड,, सेवरही,,, सेवरही थाना अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौली के सरेराह मे एक अज्ञात युवक के शरीर बिहिन शिर और हाथ के कंकाल मिलने से लोगों मे दहशत का माहौल छा गया है।
सूचना पर पहुची पुलिस आज सुबह जब गाव के कुछ स्त्री पुरुष अपने पशुओ के चारा के लिए गन्ना छिलने के लिए मिश्रौली नहर पार कर संग्रामपुर सरेह मे गए तो खून से लथपथ पुरानें वस्त्र ( पैंट शर्ट) को देख कर लोग डर गए और आपस में काना फुसी करते हुए आगे बढ़ने लगे तब तक शरीर बिहिन शिर और हाथ के कंकाल चकरोड पर पड़े दिखे किसी ने दौड़ कर इसकी सूचना मिश्रौली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ, संजय सिंह को दी डॉ,,साहब मौके पर पहुँच कर खून से लथपथ पुराने कपड़े और शरीर बिहिन शिर और हाथ के कंकाल को देख कर सेवरही पुलिस को फोन किए जिसके बाद सेवरही थानाध्यक्ष धीरेंद्र राय मय फोर्स मौके पर पहुँच कर इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दिये जिसमें उप जिलाधिकारी, सीओ, तहसीलदार, समेत आला अधिकारी मौजूद हुए और उक्त नर कंकाल सिर व हाथ को अपने कब्जे मे लेकर एम्बुलेंस के सहायता से पोस्टमार्भेटम के लिए भेज दिया उक्त मौके पर,,, पूर्ब प्रधान मोहन सिंह,, नागेंद्र प्रसाद,, राजदेव सिंह,, त्रिलोकी सिंह,, सहित सैकड़ों के संख्या में लोग मौजूद रहे,,,, रिपोर्ट,, पंडित दिनेश तिवारी, ब्यूरो चीफ,,, अमूल्य रत्न न्यूज़ कुशीनगर ,,