ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने दिखाई संवेदनशीलता
विद्युत बिल राहत योजना में बढ़ाया बड़ा लाभ
31 मार्च 2025 के बाद भुगतान करने वाले बकायेदार भी होंगे लाभान्वित
सरकार का उद्देश्य अधिकतम लोगों को राहत देना : श्री ए.के. शर्मा
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने विद्युत बिल राहत योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को एक और बड़ी राहत प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पहले 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को योजना से बाहर रखा गया था, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग लाभ से वंचित हो रहे थे।
विभिन्न जनपदों में दौरे और विद्युत बिल राहत शिविरों के निरीक्षण के दौरान अनेक उपभोक्ताओं ने मंत्री श्री शर्मा से अनुरोध किया कि उन्होंने अप्रैल, मई, जून आदि महीनों में कुछ न कुछ भुगतान अवश्य किया है, लेकिन उनका बकाया अभी भी शेष है। इसलिए उन्हें भी योजना का लाभ मिलना चाहिए।
उपभोक्ताओं की इस वास्तविक समस्या को समझते हुए ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी ऐसे उपभोक्ता को योजना के लाभ से वंचित न किया जाए जिसने 31 मार्च 2025 के बाद भी कुछ भुगतान किया है। minister ने स्पष्ट कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को राहत प्रदान करना है।
ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के अनुसार अब 30 नवंबर 2025 तक भुगतान करने वाले सभी बकायेदार उपभोक्ता भी विद्युत बिल राहत योजना में शामिल किए जाएंगे। इस निर्णय से बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा और उनके आर्थिक बोझ में उल्लेखनीय कमी आएगी।
जनहित में लिए गए इस महत्वपूर्ण फैसले से प्रदेशभर के उपभोक्ताओं ने ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री ने वास्तव में जनता की परेशानी को समझा और राहत देने का सार्थक प्रयास किया है। सरकार का यह कदम उपभोक्ता हितों और संवेदनशील प्रशासन का उत्कृष्ट उदाहरण है।
ऊर्जा_मंत्री एके_शर्मा विद्युत_बिल_राहत उपभोक्ता_हित जनहित_में_निर्णय यूपी_सरकार बिजली_बिल_राहत संवेदनशील_प्रशासन जनता_की_आवाज़ बड़ी_राहत

