बस्ती, उत्तर प्रदेश 30 नवंबर 2025
थाना कोतवाली, थाना लालगंज व साइबर सेल
बस्ती, उत्तर प्रदेश 30 नवंबर 2025
थाना कोतवाली, थाना लालगंज व साइबर
सेल/थाना के संयुक्त कार्यवाही में आम जनमानस को सरकारी योजना/ट्रेडिंग में लाभ व फ्री में बैंक खाता खुलवाने का झांसा देते हुए बैंक खाता खुलवाकर साइबर अपराध कारित करने वाले 06 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त मोबाइल व नगदी के साथ किया गया गिरफ्तार
थाना कोतवाली, थाना लालगंज व साइबर सेल के संयुक्त कार्यवाही में साइबर अपराध कारित करने वाले 06 अभियुक्तों यथा क्रमशः 1. सुजित चौधरी पुत्र हरिप्रसाद चौधरी, 2. निपेन्द्र चौधरी पुत्र रामविलास उर्फ रामनेवास, 3. रामनाथ चौहान पुत्र रमेश चौहान को आज दिनांक 30.11.2025 को मथौली छठ घाट पोखरे के पास से समय करीब 08.10 बजे तथा अभियुक्त 4. अश्विनी पाठक पुत्र विनोद पाठक, 5. निखिल त्रिपाठी पुत्र अखिलेश त्रिपाठी, 6. प्रशान्त मिश्रा पुत्र बृहस्पति मिश्रा को आज दिनांक 30.11.2025 को समय करीब 09.00 बजे रोडवेज बस्ती से जुर्म धारा स्वीकारोक्ति के आधार पर हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
विदित है कि थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 453/2025 धारा 34, 419, 420, 506 IPC व 66डी आई0टी0 एक्ट*, थाना लालगंज पर *मु0अ0सं0 312/2025 धारा 3(5), 318(4), 319(2), 351(3) बीएनएस व 66D IT ACT* व थाना सोनहा पर *मु0अ0सं0 285/2025 धारा 3(5), 319(2), 318(4), 111, 351(3) BNS व 66D IT एक्ट* पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, इसी क्रम में गिरफ्तारी व बरामदगी सुनिश्चित की गयी है।
अभियुक्तगण के अपराध कारित करने का तरीका-
थाना कोतवाली-अभियुक्तगण द्वारा आम जनमानस को इन्वेस्टमेण्ट ट्रेडिंग में लाभ मिलने का झांसा देकर उनके खातों का प्रयोग देश के विभिन्न राज्यों के व्यक्तियों से साइबर ठगी कर उससे अर्जित धन को प्राप्त करने हेतु किया गया है।
थाना लालगंज-अभियुक्तगण द्वारा बैंक कर्मचारी की मदद से वादी व आम जनमानस को एक्सिस बैंक में फ्री में बैंक खाता खोलने का झांसा देकर बैंक नये खाते खुलवाये गये है जिसमें अभियुक्तों द्वारा फर्जी / प्री एक्टीवेटेड सिम कार्ड को लिंक कराया गया, खाते पर जारी एटीएम कार्ड चेक बुक आदि को अपने पास रखकर उन खातों का प्रयोग देश के विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित जगहों से साइबर अपराध कारित कर उनसे अर्जित धन को प्राप्त करने हेतु किया गया है।
थाना सोनहा-अभियुक्तगण द्वारा गांव गांव घूमकर आम भोली भाली जनता को सरकारी योजना में धन मिलने का लालच देकर बैंक खाते खुलवाये गये, तथा उन सभी बैंक खातों का प्रयोग देश के विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित जगहों से साइबर अपराध कारित कर उनसे अर्जित धन को प्राप्त करने हेतु किया गया है। उपरोक्त तीनों प्रकरण में अब तक 06 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है, प्राथमिक रूप से तीनों प्रकरण में अब तक 38 बैंक खाते प्रकाश में आये है, जिनपर देश के विभिन्न राज्यों से कुल 74 से भी अधिक शिकायतें दर्ज हैं, दर्ज शिकायतों के सापेक्ष अबतक कुल 4,49,61,225(चार करोड़ उन्नचास लाख इकसठ हजार दो सौ पच्चीस) रूपयों* की साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है।
प्रकरण से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त
(सम्बन्धित थाना लालगंज)
1. सुजित चौधरी पुत्र हरिप्रसाद चौधरी साकिन मकदूम पुर थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 25 वर्ष ।
2. निपेन्द्र चौधरी पुत्र रामविलास उर्फ रामनेवास साकिन डडिया थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 23 वर्ष ।
3. रामनाथ चौहान पुत्र रमेश चौहान साकिन महथा थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 28 वर्ष ।
(सम्बन्धित थाना कोतवाली)
4. अश्विनी पाठक पुत्र विनोद पाठक साकिन गोविन्दपारा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र 25 वर्ष करीब ।
5. निखिल त्रिपाठी पुत्र अखिलेश त्रिपाठी साकिन नरायनपुर तिवारी थाना हरैया जनपद बस्ती उम्र 22 वर्ष।
6. प्रशान्त मिश्रा पुत्र बृहस्पति मिश्रा साकिन बिहरा खास थाना हरैया जपनद बस्ती उम्र करीब 22 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
1. एक अदद पासबुक इण्डिन बैंक खाताधारक प्रिंस चौधरी
2. 03 अदद मोबाइल
3. 650/ रुपया
आपको बताते चलें कि साइबर अपराध में प्रयुक्त म्यूल खातों के सत्यापन के क्रम में जनपद बस्ती के
केस 1- थाना कोतवाली पर दिनांक 27.11.2025 को मु0अ0सं0 453/2025 धारा 34, 419, 420, 506 IPC व 66डी आई0टी0 एक्ट जिसमें वादी प्रिन्स चौधरी पुत्र प्रहलाद चौधरी नि0 ग्राम डिडौहा थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकातय दर्ज करायी गयी कि दिनांक 06.02.2024 प्रार्थी के खाते व उनके मित्र शिवा मोदनवाल पुत्र सन्तोष कुमार निवासी शिवनगर तुर्कहिया पोस्ट गांधीनगर के खाते को इन्वेस्टमेन्ट ट्रेडिंग पर कमीशन दिलाने के नाम पर अभियुक्तगण द्वारा उनके खाते से सबंधित समस्त जानकारी जैसे खाता सख्या, आईएफएससी कोड, यूपीआई आई0डी0, क्यूआर स्कैनर प्राप्त कर उनके व उनके मित्र शिवा के खाते का दुरुपयोग साइबर फ्रॉड के पैसों के लिये किया गया । खाता होल्ड होने से कुछ दिन पहले अश्वनी व निखिल के द्वारा उनके खाते में क्रमशः 1000 व 200 कुल 1200 रूपया डाला गया था, प्रार्थी ने यू0पी0 112 पर फोन कर पुलिस बुलाने की बात कही तो इन लोगों ने प्रार्थी का कॉलर पकड़ लिया और धमकी देने लगे कि पुलिस के पास जाओगे तो तुम्हे जान से मार देंगे।
केस 2-थाना लालगंज पर दिनांक 27.11.2025 को वादी दिनेश कुमार पुत्र धनुषधारी ग्राम मथौली पोस्ट ङरवलिया थाना लालगंज जनपद बस्ती द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराया गया कि अभियुक्तगण व उनके सहयोगी द्वारा वादी व वादी के दोस्त अजय कुमार पुत्र रामसहाय निवासी पंखोबारी थाना लालगंज बस्ती व पवन कुमार विश्वकर्मा पुत्र घनश्याम विश्वकर्मा निवासी सजना खोर थाना लालगंज बस्ती का एक्सिस बैंक में फ्री खाता खुलावाकर चेक बुक, एटीएम, पासबुक सब कुछ फ्री में देने की बात बतायी गयी। इसी बात पर विश्वास कर वादी द्वारा वादी के मित्रो द्वारा निपेन्द्र के सीएचसी जो देईसाङ में है, वहाँ पर खाता खुलावाया, खाता खुलने के बाद वादी तथा वादी के दोस्तो द्वारा खाता नम्बर, पासबुक, चेकबुक माँगा गया तो सुजीत और निपेन्द्र द्वारा कहा गया कि जब खाता चालू होगा, तब मिलेगा। फिर कुछ दिन बाद वादी तथा पवन विश्वकर्मा बस्ती एक्सिस बैंक के ब्रांच पर जाकर हरिओम दूबे से अपने खाते का पासबुक, चेक बुक और एटीएम कार्ड मांगने पर खाता नं0 की मांग की गयी जो ना होने की स्थिति में अभियुक्तगण द्वारा धमकी देते हुए जो करना है कर लो कहते हुए धमकी दी गयी। इस सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 312/2025 धारा 3(5), 318(4), 319(2), 351(3) बीएनएस व 66D IT ACT पंजीकृत किया गया।
केस 3- थाना सोनहा पर दिनांक 27.11.2025 को वादी रमेश मौर्या पुत्र स्व0 छटंकी मौर्या निवासी ग्राम कनेथू बुजुर्ग थाना सोनहा जनपद बस्ती द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराया गया कि बावत विपक्षीगण द्वारा संगठित गिरोह बनाकर आवेदक व गांव अन्य लोगो को मोदी जी की योजना बताकर झांसे में लेकर बैंक खाता खुलवाकर एटीम, पासबुक व अन्य प्रपत्र आदि अपने पास रख कर साइबर फ्राड करना, एटीम व पासबुक आदि मांगने पर जान से मारने की धमकी दिया गया। इस आधार पर मु0अ0सं0 285/2025 धारा 3(5), 319(2), 318(4), 111, 351(3) BNS व 66 D आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्र0नि0 कोतवाली दिनेश चन्द्र चौधरी, जनपद बस्ती।मय टीम2. प्र0नि0 लालगंज संजय कुमार, जनपद बस्ती। मय टीम
3. प्र0नि0 साइबर थाना कुलदीप त्रिपाठी, जनपद बस्ती।
4. प्रभारी साइबर सेल उ0नि0 शेषनाथ गौड़, जनपद बस्ती। मय टीम
संवाददाता हरी ओम प्रकाश
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक कौटिल्य का भारत
/थाना के संयुक्त कार्यवाही में आम जनमानस को सरकारी योजना/ट्रेडिंग में लाभ व फ्री में बैंक खाता खुलवाने का झांसा देते हुए बैंक खाता खुलवाकर साइबर अपराध कारित करने वाले 06 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त मोबाइल व नगदी के साथ किया गया गिरफ्तार
थाना कोतवाली, थाना लालगंज व साइबर सेल के संयुक्त कार्यवाही में साइबर अपराध कारित करने वाले 06 अभियुक्तों यथा क्रमशः 1. सुजित चौधरी पुत्र हरिप्रसाद चौधरी, 2. निपेन्द्र चौधरी पुत्र रामविलास उर्फ रामनेवास, 3. रामनाथ चौहान पुत्र रमेश चौहान को आज दिनांक 30.11.2025 को मथौली छठ घाट पोखरे के पास से समय करीब 08.10 बजे तथा अभियुक्त 4. अश्विनी पाठक पुत्र विनोद पाठक, 5. निखिल त्रिपाठी पुत्र अखिलेश त्रिपाठी, 6. प्रशान्त मिश्रा पुत्र बृहस्पति मिश्रा को आज दिनांक 30.11.2025 को समय करीब 09.00 बजे रोडवेज बस्ती से जुर्म धारा स्वीकारोक्ति के आधार पर हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
विदित है कि थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 453/2025 धारा 34, 419, 420, 506 IPC व 66डी आई0टी0 एक्ट*, थाना लालगंज पर *मु0अ0सं0 312/2025 धारा 3(5), 318(4), 319(2), 351(3) बीएनएस व 66D IT ACT* व थाना सोनहा पर *मु0अ0सं0 285/2025 धारा 3(5), 319(2), 318(4), 111, 351(3) BNS व 66D IT एक्ट* पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, इसी क्रम में गिरफ्तारी व बरामदगी सुनिश्चित की गयी है।
अभियुक्तगण के अपराध कारित करने का तरीका-
थाना कोतवाली-अभियुक्तगण द्वारा आम जनमानस को इन्वेस्टमेण्ट ट्रेडिंग में लाभ मिलने का झांसा देकर उनके खातों का प्रयोग देश के विभिन्न राज्यों के व्यक्तियों से साइबर ठगी कर उससे अर्जित धन को प्राप्त करने हेतु किया गया है।
थाना लालगंज-अभियुक्तगण द्वारा बैंक कर्मचारी की मदद से वादी व आम जनमानस को एक्सिस बैंक में फ्री में बैंक खाता खोलने का झांसा देकर बैंक नये खाते खुलवाये गये है जिसमें अभियुक्तों द्वारा फर्जी / प्री एक्टीवेटेड सिम कार्ड को लिंक कराया गया, खाते पर जारी एटीएम कार्ड चेक बुक आदि को अपने पास रखकर उन खातों का प्रयोग देश के विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित जगहों से साइबर अपराध कारित कर उनसे अर्जित धन को प्राप्त करने हेतु किया गया है।
थाना सोनहा-अभियुक्तगण द्वारा गांव गांव घूमकर आम भोली भाली जनता को सरकारी योजना में धन मिलने का लालच देकर बैंक खाते खुलवाये गये, तथा उन सभी बैंक खातों का प्रयोग देश के विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित जगहों से साइबर अपराध कारित कर उनसे अर्जित धन को प्राप्त करने हेतु किया गया है। उपरोक्त तीनों प्रकरण में अब तक 06 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है, प्राथमिक रूप से तीनों प्रकरण में अब तक 38 बैंक खाते प्रकाश में आये है, जिनपर देश के विभिन्न राज्यों से कुल 74 से भी अधिक शिकायतें दर्ज हैं, दर्ज शिकायतों के सापेक्ष अबतक कुल 4,49,61,225(चार करोड़ उन्नचास लाख इकसठ हजार दो सौ पच्चीस) रूपयों* की साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है।
प्रकरण से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त
(सम्बन्धित थाना लालगंज)
1. सुजित चौधरी पुत्र हरिप्रसाद चौधरी साकिन मकदूम पुर थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 25 वर्ष ।
2. निपेन्द्र चौधरी पुत्र रामविलास उर्फ रामनेवास साकिन डडिया थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 23 वर्ष ।
3. रामनाथ चौहान पुत्र रमेश चौहान साकिन महथा थाना लालगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 28 वर्ष ।
(सम्बन्धित थाना कोतवाली)
4. अश्विनी पाठक पुत्र विनोद पाठक साकिन गोविन्दपारा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती उम्र 25 वर्ष करीब ।
5. निखिल त्रिपाठी पुत्र अखिलेश त्रिपाठी साकिन नरायनपुर तिवारी थाना हरैया जनपद बस्ती उम्र 22 वर्ष।
6. प्रशान्त मिश्रा पुत्र बृहस्पति मिश्रा साकिन बिहरा खास थाना हरैया जपनद बस्ती उम्र करीब 22 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
1. एक अदद पासबुक इण्डिन बैंक खाताधारक प्रिंस चौधरी
2. 03 अदद मोबाइल
3. 650/ रुपया
आपको बताते चलें कि साइबर अपराध में प्रयुक्त म्यूल खातों के सत्यापन के क्रम में जनपद बस्ती के
केस 1- थाना कोतवाली पर दिनांक 27.11.2025 को मु0अ0सं0 453/2025 धारा 34, 419, 420, 506 IPC व 66डी आई0टी0 एक्ट जिसमें वादी प्रिन्स चौधरी पुत्र प्रहलाद चौधरी नि0 ग्राम डिडौहा थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकातय दर्ज करायी गयी कि दिनांक 06.02.2024 प्रार्थी के खाते व उनके मित्र शिवा मोदनवाल पुत्र सन्तोष कुमार निवासी शिवनगर तुर्कहिया पोस्ट गांधीनगर के खाते को इन्वेस्टमेन्ट ट्रेडिंग पर कमीशन दिलाने के नाम पर अभियुक्तगण द्वारा उनके खाते से सबंधित समस्त जानकारी जैसे खाता सख्या, आईएफएससी कोड, यूपीआई आई0डी0, क्यूआर स्कैनर प्राप्त कर उनके व उनके मित्र शिवा के खाते का दुरुपयोग साइबर फ्रॉड के पैसों के लिये किया गया । खाता होल्ड होने से कुछ दिन पहले अश्वनी व निखिल के द्वारा उनके खाते में क्रमशः 1000 व 200 कुल 1200 रूपया डाला गया था, प्रार्थी ने यू0पी0 112 पर फोन कर पुलिस बुलाने की बात कही तो इन लोगों ने प्रार्थी का कॉलर पकड़ लिया और धमकी देने लगे कि पुलिस के पास जाओगे तो तुम्हे जान से मार देंगे।
केस 2-थाना लालगंज पर दिनांक 27.11.2025 को वादी दिनेश कुमार पुत्र धनुषधारी ग्राम मथौली पोस्ट ङरवलिया थाना लालगंज जनपद बस्ती द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराया गया कि अभियुक्तगण व उनके सहयोगी द्वारा वादी व वादी के दोस्त अजय कुमार पुत्र रामसहाय निवासी पंखोबारी थाना लालगंज बस्ती व पवन कुमार विश्वकर्मा पुत्र घनश्याम विश्वकर्मा निवासी सजना खोर थाना लालगंज बस्ती का एक्सिस बैंक में फ्री खाता खुलावाकर चेक बुक, एटीएम, पासबुक सब कुछ फ्री में देने की बात बतायी गयी। इसी बात पर विश्वास कर वादी द्वारा वादी के मित्रो द्वारा निपेन्द्र के सीएचसी जो देईसाङ में है, वहाँ पर खाता खुलावाया, खाता खुलने के बाद वादी तथा वादी के दोस्तो द्वारा खाता नम्बर, पासबुक, चेकबुक माँगा गया तो सुजीत और निपेन्द्र द्वारा कहा गया कि जब खाता चालू होगा, तब मिलेगा। फिर कुछ दिन बाद वादी तथा पवन विश्वकर्मा बस्ती एक्सिस बैंक के ब्रांच पर जाकर हरिओम दूबे से अपने खाते का पासबुक, चेक बुक और एटीएम कार्ड मांगने पर खाता नं0 की मांग की गयी जो ना होने की स्थिति में अभियुक्तगण द्वारा धमकी देते हुए जो करना है कर लो कहते हुए धमकी दी गयी। इस सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 312/2025 धारा 3(5), 318(4), 319(2), 351(3) बीएनएस व 66D IT ACT पंजीकृत किया गया।
केस 3- थाना सोनहा पर दिनांक 27.11.2025 को वादी रमेश मौर्या पुत्र स्व0 छटंकी मौर्या निवासी ग्राम कनेथू बुजुर्ग थाना सोनहा जनपद बस्ती द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराया गया कि बावत विपक्षीगण द्वारा संगठित गिरोह बनाकर आवेदक व गांव अन्य लोगो को मोदी जी की योजना बताकर झांसे में लेकर बैंक खाता खुलवाकर एटीम, पासबुक व अन्य प्रपत्र आदि अपने पास रख कर साइबर फ्राड करना, एटीम व पासबुक आदि मांगने पर जान से मारने की धमकी दिया गया। इस आधार पर मु0अ0सं0 285/2025 धारा 3(5), 319(2), 318(4), 111, 351(3) BNS व 66 D आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्र0नि0 कोतवाली दिनेश चन्द्र चौधरी, जनपद बस्ती।मय टीम2. प्र0नि0 लालगंज संजय कुमार, जनपद बस्ती। मय टीम
3. प्र0नि0 साइबर थाना कुलदीप त्रिपाठी, जनपद बस्ती।
4. प्रभारी साइबर सेल उ0नि0 शेषनाथ गौड़, जनपद बस्ती। मय टीम
संवाददाता हरी ओम प्रकाश
राष्ट्रीय हिंदी अमूल्यरत्न न्यूज

