22 वर्ष की लड़की ने 55 साल के मोबाइल कारोबारी को प्रेमजाल में फंसाकर किया ब्लैकमेल, मांगे 5 लाख रुपए
स्थानीय संवाददाता…….
15 दिन पहले यह लड़की मोबाइल खरीदने के लिए एक मोबाइल की दुकान पर गई. जहां 55 साल के दुकानदार से नैन मटक्का कर बैठी और उसको अपना मोबाइल नंबर दे आई
फिर दुकानदार साहब ने लड़की को कॉल किया और प्रेममिलाप की बातें होने लगी, फिर दो दिन बाद ही लड़की ने दुकानदार को एक होटल में मिलने के लिए बुलाया, दुकानदार साहब जर्मन शेफर्ड कुत्ते की तरह दौड़े चले आए और होटल में लड़की के साथ जमकर मेल मिलाप किया फिर चल दिए अपनी दुकान पर, वहां पहुंचते ही मोहतरमा ने व्हाट्सएप पर दुकानदार साहब को होटल कांड की पूरी वीडियो भेज दी और सुबह तक 5 लाख रुपए ना देने पर उस वीडियो को वायरल करने और फर्जी दुष्कर्म के केस में फसाने की बात कही
दुकानदार साहब घबराए हुए सीधा थाने पहुंचे और SHO साहब को होटल कांड की पूरी बात बताई
बीदासर थाना प्रभारी ने लड़की को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और सुबह 6:00 बजे ही 2 लाख लेते रंगे हाथ पकड़ लिया
अब मोहतरमा और उसके बाप को ब्लैकमेलिंग के केस में जेल भेजा जा रहा है।
मामला राजस्थान के चुरू जिले के बीदासर थाना क्षेत्र का
राजस्थान पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में घबराएं नहीं तत्काल ही नजदीकी थाने को सूचित करें. आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और ब्लैकमेल करने वाली लड़कियों को सीधा जेल भेजा जाएगा
#rajsthan #churu

