*बांकेबिहारी दर्शन के लिए वीआईपी को मिली राहत,आम श्रद्धालुओं की और बढ़ीं मुश्किलें, जानें क्या हुआ बदलाव*
मथुरा।वृंदावन के श्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए वीआईपी को राहत मिली है।
वहीं आम श्रद्धालु भीड़ में ही फंसकर अपने बांकेबिहारी का दर्शन कर रहे हैं।मंदिर प्रबंधन ने परिसर में लगे वीआईपी कठघरे को और भी बढ़ा दिया है।
पहले लगे छोटे कठघरे को वहां से हटा दिया गया था।
अब वीआईपी गैलरी और बढ़ी हो गई है।
श्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयास में प्रबंधन ने वीआईपी के लिए सुविधा बढ़ाने का काम किया किया है।अभी तक श्रद्धालुओं के हित की बात की जा रही थी।
लेकिन अभी केवल वीआईपी का ध्यान रखा गया है।
मंदिर में पहले जिस वीआईपी कठघरे को हटाया गया था अब उसे तीन गुना बढ़ा कठघरा मंदिर में लगाया गया है।
इस कठघरे में केवल वीआईपी को ही आने दिया जा रहा है।
कुछ सेवायतों को भी अंदर जाने की इजाजत हैं।
आम श्रद्धालु भीड़ में फंसकर ही ठाकुर जी के दर्शन कर रहे हैं।
कठघरे का दायरा बढ़ने से मंदिर प्रांगण पहले से और भी छोटा हो गया है।
भीड़ बढ़ने के कारण हालात खराब हो रहे हैं।
रविवार को मंदिर में मौजूद भीड़ एक दूसरे को धक्का देकर दर्शन के लिए आगे बढ़ रही थी।
बांकेबिहारी मंदिर में बनाए गए कठघरे में दो विवाहित जोड़ों ने अपनी शादी की सालगिरह भी मनाई।
कठघरे के अंदर पहुंचकर दोनों दंपती ने एक दूसरे को माला पहनाई। इस बात पर मंदिर में मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने विरोध भी किया। श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर में कुछ लोगों को विशेष तरीके की सुविधाएं मिल रही हैं, लेकिन आम श्रद्धालु परेशान हो रहा है।
उसकी कोई सुधि लेना वाला नहीं है। मंदिर में बेहतर व्यवस्थाएं के दावे तो किए जा रहे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और हैं।

