25,000 का इनामी गैंगस्टर हरिकेश चौहान गिरफ्तार — भिटौली पुलिस की बड़ी सफलता, ट्रैक्टर चोरी गिरोह का पर्दाफाश
महराजगंज, अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भिटौली थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने ₹25,000 के इनामी वांछित गैंगस्टर हरिकेश चौहान पुत्र इन्द्रसेन चौहान, निवासी बरसैना, थाना अहिरौली, जनपद कुशीनगर (उम्र 24 वर्ष) को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली महराजगंज में मु0अ0सं0 357/2025, धारा 2(ख)(1), 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था।
पुलिस के अनुसार, हरिकेश चौहान एक संगठित गिरोह बनाकर ट्रैक्टर चोरी कर उन्हें बेचने के अपराध में सक्रिय था। उसके खिलाफ जनपद महराजगंज और गोरखपुर के विभिन्न थानों — घुघली, कोतवाली और पिपराईच — में कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
उसके विरुद्ध दर्ज प्रमुख मामलों में —
मु0अ0सं0 384/2024, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (थाना कोतवाली महराजगंज),
मु0अ0सं0 320/2024, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस (थाना घुघली),
मु0अ0सं0 615/2024, धारा 303(2) बीएनएस (थाना पिपराईच, गोरखपुर) शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा और पुलिस टीम को गुमराह करता रहा, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, उ0नि0 जितेन्द्र यादव, हे0का0 रामप्रवेश यादव, हे0का0 राकेश प्रताप राव, हे0का0 सोनू यादव और का0 अजीत यादव शामिल रहे।
भिटौली पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई पर क्षेत्र में पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।