*याकूब अंसारी जिला अध्यक्ष*
ने अपने साथियों सहित मेरठ पहुंचकर हमारे बुनकरों का जो विद्युत फ्लैट रेट ₹130 था उसे सरकार द्वारा बढ़ा करके ₹800 प्रति फ्लैट रेट कर दिया गया था,
इस बढ़े रेट ₹800 फ्लैट रेट विद्युत चार्ज की जो समस्या थी उसे *श्री ओम सिंह राणा (भाजपा क्षेत्रीय संयोजक पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय विकास संगठन)* के सामने रखी थी।
उन्होंने तुरंत उत्तर प्रदेश सरकार को अपने लेटर हेड पर पत्र जारी किया था जिसमें उन्होंने बिजली चार्ज को घटाने की मांग की थी।
अब यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बुनकर समाज की इस विद्युत समस्या को संज्ञान में लिया है और उत्तर प्रदेश सरकार फ्लैट चार्ज में जल्दी ही ₹200 की राहत देने जा रही है।
जिसमें माननीय दानिश आजाद अंसारी राज्य मंत्री जी ने बुनकर समाज को आश्वस्त किया और उन्होंने कहा दो कदम हमने आपकी तरफ बढ़ाएं है तो आप भी दो कदम हमारी तरह बढ़ाएं।
ताकि बुनकर समाज की बिजली स्तर पर जो भी कुछ समस्याएं हैं उन पर भी हम ठोस कदम उठा सके।
मैं मोहम्मद याकूब अंसारी, सह संयोजक, सुन्नी सोशल फोरम जिला अध्यक्ष /राष्ट्रीय मुस्लिम मंच अपने सभी बुनकर भाइयों की तरफ से माननीय *श्री ओम सिंह राणा, माननीय मंत्री मोहम्मद दानिश आजाद अंसारी जी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी तथा ऊर्जा मंत्री श्री एक शर्मा जी* को हृदय से धन्यवाद देता हूं, कि उन्होंने बुनकरों की समस्या को ठीक तरीके से समझा और सक्षम स्तर पर उठाते हुए समस्या का निराकरण कराया।
शुक्रिया

