
*प्रेस नोट*
आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शाखा द्वारा विशाल पथ संचलन निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में स्वयंसेवको ने भाग लिया –

स्थानीय संवाददाता – पंडित ओमप्रकाश ओझा रतलामी मध्यप्रदेश
इस अवसर पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक संघ – भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष नयन बरनवाल जी, महासचिव श्री भारत भुषण श्रीवास्तव जी व संरक्षक श्री अजय कुमार उपाध्याय जी के दिशा निर्देशों के अंतर्गत रतलाम जिला अध्यक्ष श्री निलेश जी राठोड़ के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश ओझा, प्रदेश सचिव श्री प्रदीप जी जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री नरेन्द्र जी सोनगरा, जिला तहसील प्रचारक श्री राहुल जी मकवाना, जिला सदस्य कन्हैया लाल जी बोढाना,जिला सदस्य तरुण जी व्यास,जिला सदस्य मुकेश जी सोवणचा संभावित,जिला सदस्य दिनेश जी सोवणचा संभावित, जिला सदस्य चन्द्र प्रकाश जी शर्मा संभावित व अन्य साथी गणों ने उपस्थित रह कर *एक कुंतल एक किलो* पुष्पों की पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया गया
इस पथ संचलन का पुष्प वर्षा एवं भारत माता की जय व वंदे मातरम का जयघोष कर भव्य स्वागत किया गया
इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारीयों ने उपस्थिति देकर अपनी देशभक्ति का परिचय दिया
अंत में संगठन का समर्थन कर रहे क्षत्रिय सरगरा समाज के वरिष्ठ भाई श्री दिनेश जी सोवणचा मित्र बन्धु ने सभी का आभार प्रकट किया🙏🙏