
👆👆👆👆👆👆👆👆👆
बड़ी खबर शुक्लागंज जनपद उन्नाव से
उन्नाव पुलिस अधीक्षक से आज मुलाकात कर पत्रकार नफीस खान ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव ने क्षेत्रधिकारी श्री दीपक कुमार उन्नाव सिटी से 4 सितंबर सन 2025 की घटना की जांच कराने का दिया आश्वाशन ।
आईजीआरएस संख्या,40015625056897,दिनांक,13/09/2025 की लगाई रिपोर्ट का उदाहरण,वा जांच का सारांश👉 उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव श्रीमान पुलिस अधीक्षक को लगाई गई रिपोर्ट में बताया गया कि जांच मुझ उप निरीक्षक द्वारा की गई तो वह वाक्या इस प्रकार है कि आवेदिका उपरोक्त के पति नफीस खान पुत्र स्वर्गीय हनीफ खान विपक्षी उपरोक्त से दिनांक 26 अगस्त सन 2025 को पूर्व में हुए मुकदमे बाजी को लेकर वाद विवाद व मारपीट हो गई थी जिसको लेकर आवेदिका के पति नफीस खान द्वारा थाना गंगाघाट पर लिखित तहरीर प्रस्तुत की गई थी जिसके आधार पर दिनांक 27 अगस्त 2025 को मुकदमा अपराध संख्या 524/2025 धारा 115( 2) धारा 352 ,352(3) धारा के अंतर्गत सरकार बनाम मेराज आलम पुत्र शाह आलम निवासी अहमदनगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट उन्नाव तीन अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत हुआ है जिसकी विवेचना मुझ उप निरीक्षक द्वारा की गई और आवेदिका द्वारा बताया गया कि पति नफीस खान व पुत्र मोहम्मद आतिफ दिनांक 4 सितंबर 2025 को शुक्लागंज से बबूपुरवा कानपुर जा रहे थे रास्ते में गंगा पुल के ऊपर बाइक से मेराज आलम व चांद अंसारी के द्वारा बाइक से एक्सीडेंट कर दिया गया जबकि जांच करने में पाया कि आवेदिका द्वारा बताएं अनुसार विपक्षी उपरोक्त त्यौहार की तैयारी में मोहल्ले अहमदनगर में मौजूद थे आवेदिका से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि उसने किसी को देखा नहीं और ना ही व किसी को पहचानती है।मामले के संबंध में दिनांक 4 सितंबर सन 2025 को कोई सूचना नहीं दी गई आवेदिका उपरोक्त के पति नफीस खान द्वारा 27 को हुई घटना को लेकर ही पेश बन्दी में विपक्षी उपरोक्त के विरुद्ध बढ़ा चढ़ाकर गलत आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है जांच करने पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई जिसमें मौजूद गवाह इमरान व शकील हैं । आवेदिका द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्रधिकारी महोदय उन्नाव सिटी को दिए प्रार्थना पत्र का उदाहरण?
आवेदिका ने बताया 4 सितंबर सन 2025 को घटना के बाद बेहोश हो गई थी तो व आरोपी को कैसे पहचान व देख सकती हैं आवेदिका ने लिखित तहरीर में घटना का समय,9:30,से 10:30 रात का बताया और 4 सितंबर सन 2025 को घटना करने वालों को मेरे पति नफीस खान ने स्वयं अपनी आंखों से देखा है गवाह से आवेदिका के पति नफीस खान ने फोन से बात करने का उदाहरण , गवाह इमरान का उदाहरण? 1,इमरान 👉चांद अंसारी थाना गंगाघाट के सामने 9:30 बजे मौजूद था और हमने उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह को कोई आधार कार्ड या कोई गवाही कि सहमति नहीं दी, गवाह शकील अहमद का उदाहरण , 2,गवाह शकील अहमद👉 पत्रकार नफीस खान सकील अहमद से फोन से बातचीत की तो बताया गया मेराज 9:30 अहमद नगर मोनू दपली के घर के पास थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव में मौजूद और हमने उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह को कोई आधार कार्ड या कोई गवाही कि सहमति नहीं दी, दोनों के ऑडियो क्लिप नफीस खान के पास मौजूद , 4 सितंबर सन 2025 को उपरोक्त घटी घटना का विवरण? घटना का समय 9:30 से10:30 बजे रात का है, थाना गंगाघाट से गंगापुल की दूरी चंद कदम पर , जिससे यह स्पष्ट होता है की घटना सही और सत्य है और लगाई गई रिपोर्ट असत्य है , यह भी स्पष्ट होता है कि थाना गंगाघाट के उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह द्वारा कानून का पालन न करके कानून का दुरुपयोग कर अपराधियों को बचाया और झूठी रिपोर्ट पेषित कर उपरोक्त मामले को समाप्त किया गया।
उन्नाव के शुक्लागंज से आई इस खबर में पत्रकार नफीस खान ने उन्नाव पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश सिंह से मुलाकात की । 4 सितंबर 2025 को हुई घटना के संबंध में न्याय की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार उन्नाव सिटी से जांच कराने का आश्वासन दिया है।
मुख्य बिंदु
– *घटना का विवरण*: 4 सितंबर 2025 को नफीस खान के साथ मेराज आलम और चांद अंसारी द्वारा कथित घटना।
– *उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट*: उन्होंने अपनी जांच में बताया कि घटना नहीं हुई, गवाह इमरान और शकील हैं।
– *गवाहों का बयान*: इमरान और शकील ने बताया कि उन्होंने उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह को कोई आधार कार्ड या गवाही की सहमति नहीं दी।
– *ऑडियो क्लिप*: नफीस खान के पास गवाहों के ऑडियो क्लिप मौजूद हैं।
– *आईजीआरएस रिपोर्ट*: नंबर 40015625056897, दिनांक 13/09/2025
आरोप
– *झूठी रिपोर्ट*: उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह पर आरोप है कि उन्होंने झूठी रिपोर्ट पेश की।
– *अपराधियों को बचाना*: आरोप है कि गजेंद्र सिंह ने अपराधियों को बचाया।
– *कानून का दुरुपयोग*: उन्नाव पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
मांग
– *न्याय*: नफीस खान ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की।
– *घटना की जांच*: क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार उन्नाव सिटी को जांच का आश्वासन