
*प्रेस नोट*
अत्यंत ही सोहार्द के साथ आज दिनांक 21.09.25 रविवार को सर्वपितृ अमावस्या के उपलक्ष्य में *राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक संघ* मध्यप्रदेश रतलाम ईकाई द्वारा *जन चेतना बधीर ऐवं मंद बुद्धि* विध्यालय के छात्रावास में निवासरत मुक बधीर व मंद बुद्धि बच्चों को खीर पुरी कचोरी सब्जी का भोज करवा कर फल वितरित किए गए व बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत कर बच्चों एवं वहां के संचालक, व्यवस्थापक शशिकुमार सिंह जी, सतिश चंद्र जी तीवारी, रामचंद्र जी गोखले एवं देख रेख करने वाले बहन राधा मयुर को संगठन के संबंध में जानकारी दी गई व विश्वास दिलाया गया की आपकों जब कभी अत्याचार या अनाचार के संबंध में संगठन के सहयोग की आवश्यकता लगें तब हमारा संगठन आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेगा जहां उपस्थित पदाधिकारी व सदस्य भाई निलेश जी राठोड़ जिला अध्यक्ष, पंडित ओम प्रकाश ओझा प्रदेश अध्यक्ष, पंडित प्रदीप जोशी प्रदेश सचिव, संतोष दास बैरागी जिला प्रचारक, राहुल मकवाना तहसील प्रचारक, कन्हैया लाल बोड़ाना जिला सदस्य,तेज करण बैरागी नामली तहसील अध्यक्ष व साथी गण उपस्थित रहे।
आज के आयोजन के सुत्रधार प्रदीप जी जोशी व लाभार्थी श्री मती प्रतिभा जी जोशी रही।