
भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत कर्मचारियों ने एक पेड़ मां के नाम का संबोधन कर लगाया ।धीरज मिश्रा ने कहा एक पेड़ 10 पुत्र आज हम पर्यावरण की दुनिया से ओझल होते जा रहे हैं ।पर्यावरण में पेड़ कई तरह के होते हैं जिसमें जड़ी बूटियां के पेड़ भी है फलदार वृक्ष भी हैं जिससे हमारे शरीर को पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। आज हम वृक्षों को काटकर नष्ट कर रहे हैं तो हमें इसकी खामियों भुगतनी पड़ेगी। इसी प्रकार सेमरा टोल प्लाजा के विकास शुक्ला अमित शर्मा सूरज प्रताप द्विवेदी न 730 भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर एक पेड़ मां के संबोधन का पौधारोपण किया। यह पर्यावरण दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित अभियान के तहत शुरू किए गए ,आज लोग इन अभियान पर अमल कर मां के नाम के संबोधन के प्रारूप पर पर्यावरण को बचाने में लगे हुए हैं जब हमारा पर्यावरण शुद्ध होगा तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं ।अमित शर्मा ने बताया की आज हमें शुद्ध हवा की नितांत आवश्यकता है ,जब तक हमें शुद्ध हवा वृक्षों द्वारा नहीं मिलेगी तब तक हमारे शरीर स्वस्थ नहीं हो सकता ।सूर्य प्रताप द्विवेदी ने कहा की आज हम शुद्ध पर्यावरण के बगैर जी नहीं सकते। हमें हर हाल में शुद्ध वातावरण के लिए वृक्ष लगाने पड़ेंगे आज पेड़ों के काटने पर ध्यान न देते हुए सड़कों पर तापमान का मंजर बड़ा पड़ा हुआ है ।किसी व्यक्ति को किसी जगह छाए में खड़ा होने के लिए कई जगह नहीं है। इसलिए उन्होंने बताया की हम एक सामाजिक प्राणी हैं हमें सब चीजों मूल रूप से शुद्ध मिलना चाहिए जिससे देश समाज स्वास्थ्य और शिक्षा प्रभावित न हो।