
हर खबर पर नजर
GUDDA BHAI PATRAKAR
District beoro prayagraj
समाचार-
थाना मऊआइमा पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से कुल 594 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब/बीयर बरामद (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये/-)
(प्रयागराज) थाना मऊआइमा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-22.07.2024 को 02 अभियुक्त 1. राजदीप सिंह पुत्र लेखराज निवासी गुरुनानक नगर थाना डाबा जनपद लुधियाना पंजाब 2. पंकज कुमार पुत्र बूटाराम निवासी जनता नगर थाना डाबा जनपद लुधियाना पंजाब को थाना मऊआइमा क्षेत्रान्तर्गत रेलवे ओवर ब्रिज के पास गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से 291 पेटी मैगडावल क्वार्टर (180 ml), 194 पेटी मैगडावल हाफ (375 ml), 80 पेटी मैगडावल फुल (750 ml) तथा 29 पेटी बीयर (355 ml) (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये/-) एवं घटना में प्रयुक्त 01 ट्रक वाहन सं0-RJ 19 GC 0916 बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना मऊआइमा पर मु0अ0सं0-238/24 धारा-60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. राजदीप सिंह पुत्र लेखराज निवासी गुरुनानक नगर थाना डाबा जनपद लुधियाना पंजाब, उम्र करीब 39 वर्ष ।
2. पंकज कुमार पुत्र बूटाराम निवासी जनता नगर थाना डाबा जनपद लुधियाना पंजाब, उम्र करीब 31 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-238/24 धारा-60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
291 पेटी मैगडावल क्वार्टर (180 ml), 194 पेटी मैगडावल हाफ (375 ml), 80 पेटी मैगडावल फुल (750 ml) तथा 29 पेटी बीयर (355 ml) एवं घटना में प्रयुक्त 01 ट्रक वाहन सं0-RJ 19 GC 0916
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 राघवेन्द्र सिंह, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. शैलेन्द्र बहादुर सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-02 सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. व0उ0नि0 उमाशंकर, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 अरविन्द यादव, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. प्रशि0म0उ0नि0 आकांक्षा द्विवेदी, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 रामकर यादव, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. का0 ओमप्रकाश सिंह, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. का0 सुधीर कुमार, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. का0 दुर्गाप्रसाद नायक, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।