
चोरी के माल सहित 03 नफर अभियुक्त थाना घरपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज व अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज व सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा कमिश्नरेट प्रयागराज महोदय के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना घूरपुर पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1. आजाद विश्वकर्मा पुत्र विष्णु विश्वकर्मा नि० सेमरा कल्बना थाना घूरपुर, प्रयागराज उम्र करीब 21 वर्ष 2. दिलीप उर्फ दलीप पुत्र श्याम नि० सेमरा कल्बना थाना घूरपुर, प्रयागराज उम्र करीब 30 वर्ष 3. मदन विश्वकर्मा पुत्र मोहन विश्वकर्मा निवासी सेमरा कल्बना थाना घूरपुर प्रयागराज उम्र करीब 21 वर्ष को मय बरामद शुदा चोरी के कुल 25 अदद विभिन्न कम्पनियों के एण्ड्रायड व कीपैड मोबाइल, तीन अदद बैगपैक व 3 अदद लेडीज पर्स, ज्वैलरी 06 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 01 जोडी पायल सफेद धातु, 01 अदद चैन सफेद धातु जिसमें पीली धातु की लाकेट लगी हुई. 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 01 अदद पीली धातु का लाकेट मोतियों से जुड़ा हुआ व 01 किता गिरफ्तारी मेमो सील सर्व मुहर मय नमूना मोहर चेकिंग के दौरान आज दिनांक 10.07.2024 को समय 04.40 बजे गौहनिया पिंक बूध के पास बहद ग्राम गौहनिया से गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 234/2024 अन्तर्गत धारा 317(2)/317(4) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पत्ता –
1. आजाद विश्वकर्मा पुत्र विष्णु विश्वकर्मा नि० सेमरा कल्बना थाना घूरपुर, प्रयागराज उम्र करीब 21 वर्ष
2. दिलीप उर्फ दलीप पुत्र श्याम नि० सेमरा कल्बना थाना घूरपुर, प्रयागराज उम्र करीब 30 वर्ष
3. मदन विश्वकर्मा पुत्र मोहन विश्वकर्मा निवासी सेमरा कल्बना थाना घूरपुर प्रयागराज उम्र करीब 21 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आजाद विश्वकर्मा पुत्र विष्णु विश्वकर्मा निवासी सेमरा कल्वना थाना घरपुर प्रयागराज
1. मु0अ0सं0 0032/20 धारा 401/411/413 भादवि थाना दारागंज।
2. मु0अ0सं0 0002/23 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना सीविल लाइन ।
3. मु0अ0सं0 0054/24 धारा 411/413 भादवि व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना घूरपुर।
4. मु0अ0स0 0446/23 धारा 379/411 भादवि थाना घूरपुर।
5. मु0अ0सं0 0234/2024 अन्तर्गत धारा 317(2)/317(4) बीएनएस थाना घूरपुर।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त दिलीप उर्फ दलीप पुत्र श्याम निवासी सेमरा कल्वना थाना घरपुर प्रयागराज
1. मु0अ0सं0 234/2024 अन्तर्गत धारा 317(2)/317(4) बीएनएस थाना घूरपुर।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मदन विश्वकर्मा पुत्र मोहन विश्वकर्मा निवासी सेमरा कल्वना थाना घुरपुर प्रयागराज
1. मु0अ0सं0 234/2024 अन्तर्गत धारा 317(2)/317(4) बीएनएस थाना घूरपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 प्रेमशंकर थाना धूरपुर, प्रयागराज ।
2. उ0नि0 अमित कुमार थाना घूरपुर, प्रयागराज ।
3. उ0नि0 विक्की कुमार गुप्ता थाना घूरपुर, प्रयागराज ।
4. का0 सतीश वर्मा थाना धूरपुर, प्रयागराज। 5. का0 आलोक यादव थाना घूरपुर, प्रयागराज