
कुशीनगर के डीएम साहब एक नजर इधर भी
बच्चो के जीवन से किया जा रहा है खिलवाड़
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – पंडित दिनेश तिवारी
हाले सेवरही अम्बेडकर नगर के प्राथमिक विद्यालय स्कूल का है
यह हाल ।
शाषन के मनसा के अनुरूप नहीं हुआ काम चेक पर चेक कमीशन खोरी कर काट कर दिए भुगतान।
ना कोई जांच ना कोई पड़ताल छत बनकर तैयार हुए एक महिने नही बिते और छत से पानी टपक टपक कर चुने लगे पानी घोर लापरवाही के बजह से कभी हो सकती है बड़ी हादसा हल्की बारिश से ही सिरन उठा लिए दीवाल व छत के लिटर आखिर किसके जांच किए हुए पैसे हो गए पास मामला तब उजागर हुआ जब नगर पंचायत कमेटी हर स्कुल में जाकर बच्चों को बैठने के लिए दिया जा रहा था मेज तब अम्बेडकर नगर वार्ड के सभासद पप्पू जायसवाल ने नए मकान बन कर तैयार हुए देखने पहुंचे तो दिमाग रह गया सन्न वही अधिशासी अधिकारी चेयरमैन साहिबा को दिखाया गया तो बीएसए साहब को किया गया फोन तो नही लगा फोन इस काम में कौन कौन है जिम्मेदार किसपर होगी कार्रवाई कैसे होगी जांच जब शिक्षा विभाग के देख रेख में बनवाई गईं होगी ।
शिक्षा विभाग अबतक मौन क्यों……..?